मतगणना एवं विजय जुलूस पर बनी रहे शांति व्यवस्था
पुलिस कंट्रोल रूम में एससपी सिंह ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विधान सभा चुनाव की रविवार को होने वाली मतगणना एवं इस दौरान निकाले जाने वाले विजय जुलूस को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस हालात पर बारीकी से नजर बनाए रखे, ऐसे निर्देश शुक्रवार को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिए।
पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, समर वर्मा, कमल मौर्य,प्रदीप कुमार शेण्डे एवं सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में एसपी ने आगे कहा कि मतगणना रविवार को प्रात: 7 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अधारताल परिसर में शुरू होगी। इस दौरान सामुदायिक सौहाद्र्र एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिये। इतना ही नहीं, छोटी से छोटी घटना की सूचना पर बारीकी से विश्लेषण कर विधिसंगत निष्पक्ष कार्रवाई की जाये।
सुबह 5 बजे से तैनात रहेगी पुलिस-
बैठक में यह भी बताया गया कि मतगणना के दिन सुबह 5 बजे से पुलिस टीम तैनात रहेगी और मेन गेट (कृषि नगर कॉलोनी) पूर्णत: बंद रहेगा। इसके अलावा आईसीएच के बाजू वाले गेट से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनुमति पास से ही प्रवेश दिया जाएगा। मुख्य परिसर प्रवेश द्वार क्रमांक 2 पूर्णत: बंद रहेगा और गेट क्रमांक 3 से वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रत्याशियों को वाहन सहित पार्किंग स्थल तक प्रवेश दिया जाएगा।
अलग-अलग गेट से मिलेगा प्रवेश-
इस दौरान यह भी बताया गया कि प्रवेश द्वार क्रमांक 1 के अंदर कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केन्द्र बिल्डिंग के सामने से विधान सभा पनागर, सिहोरा, पूर्व एवं पश्चिम के एजेंटों, प्रत्याशियों को बिना मोबाइल फोन के प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा प्रवेश द्वार क्रमांक 2 से मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को प्रवेश दिया जाएगा और गेट क्रमांक 3 से विधान सभा केंट, उत्तर-मध्य, बरगी एवं पाटन के एजेंटों, प्रत्याशियों को बिना मोबाइल फोन के प्रवेश दिया जाएगा।
नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल और स्मार्ट वॉच -
एसपी ने बैठक में कहा कि मतगणना वाले दिन निर्धारित पार्किंग में वाहन रखने के बाद प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ताओं को पैदल नियत गेट से परिचय पत्र के साथ ही प्रवेश द्वार पर चेकिंग के बाद प्रवेश मिल सकेगा। इस दौरान मतगणना भवन के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मसलन मोबाइल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, बैग एवं खाद्य सामग्री भी ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा विजय जुलूस की व्यवस्था भी पृथक से रहेगी।