फौती नामांतरण के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा

लोकायुक्त की टीम ने सिहोरा तहसील कार्यालय में की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-16 18:15 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जमीन का फौती नामांतरण करने के लिए पटवारी देवीदीन पटैल ने दस हजार की रिश्वत की माँग की थी। लोकायुक्त ने बुधवार को सिहोरा तहसील कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया। इस मामले में पटवारी के एक साथी शारदा पटैल को भी पकड़ा गया है। मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार लोकायुक्त संगठन को पनागर के ग्राम सिंगोद निवासी जितेंद्र पटैल ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी बहन सीमा का विवाह ग्राम जुनवानी निवासी अरविंंद पटैल के साथ हुआ था। ग्राम जुनवानी में अरविंद के नाम पर 1.23 हेक्टेयर जमीन थी। विगत 24 अप्रैल को करंट लगने से अरविंद पटैल की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद उसकी बहन सीमा ने 31 जुलाई को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से सिहोरा तहसील कार्यालय में जमीन का फौती नामांतरण करने के लिए आवेदन किया था। उक्त प्रकरण कार्यालय में पदस्थ पटवारी देवीदीन पटैल के पास पहुँचा, तो उनके द्वारा 10 हजार की रिश्वत की माँग की गई। प्रार्थी सीमा ने यह बात अपने भाई जितेंद्र को बताई, तो उसने पटवारी से जाकर बात की लेकिन वह 10 हजार दिए बिना काम नहीं करने पर अड़ा रहा। परेशान होकर इस मामले की शिकायत लोकायुक्त संगठन से की गई। शिकायत जाँच के बाद बुधवार को जितेंद्र को रिश्वत की रकम लेकर तहसील कार्यालय भेजा गया। जहाँ रकम लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया।

Tags:    

Similar News