वेतनवृद्धि रोकने, शोकाॅज दिए जाने और चार्जशीट देने का विरोध
जबलपुर शहर एवं ओएंडएम वृत्त के कनिष्ठ अभियंता की एक बैठक गत दिवस आयोजित की गई।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जबलपुर शहर एवं ओएंडएम वृत्त के कनिष्ठ अभियंता की एक बैठक गत दिवस आयोजित की गई। इसमें शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंताओं, कार्यपालन अभियंताओं की वेतन वृद्धि रोकने, शोकाॅज देने व प्रताड़ना का आरोप लगाया गया, साथ ही कहा गया कि इसका विरोध किया जाएगा। मप्र विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजी. अशोक जैन ने बताया कि लंबे समय से उपभोक्ताओं में लगातार वृद्धि एवं लाइनों व ट्रांसफाॅर्मर का अत्यधिक विस्तार हो रहा है लेकिन इस अनुपात में कर्मचारियों की अत्यधिक कमी है। समस्याएँ हल नहीं हाेने पर संघ आंदोलन के लिये मजबूर होगा। इस दौरान संघ के इंजी. स्वर्ण सिंह मनकोटिया, केके असाटी, एनपी सिंह, सतीश काछी, गजराज सिंह, वीके उपाध्याय, मनीष चंद्रा, एमआई बैग, मनोज दुबे, उमंग राय, राकेश पांडेय, धीरेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।