लोन दिलाने का झाँसा देकर खाता खुलवाया, किया अवैध ट्रांजैक्शन

बेलबाग थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-04 17:19 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को बैंक से लोन दिलाने का झाँसा देकर उसका बैंक में खाता खुलवाकर लाखों का अवैध ट्रांजैक्शन किया। जानकारी लगने पर पीडि़त द्वारा थाने में शिकायत की जाने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेलबाग रामफल महाराज के बाड़ा में रहने वाले रतन सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बेरोजगार है। अपना धंधा चालू करने के लिए पैसों की जरूरत थी और वह लोन लेना चाहता था। इस बात की जानकारी लगने पर मोहल्ले के अमन तिवारी ने उससे कहा कि वह उसे बैंक से लोन दिलवा देगा। इसके िलए पहले बैंक में खाता खोलना पड़ेगा। खाता खोलने के लिए उसका आधारकार्ड, पैनकार्ड और नई सिम के साथ 5 हजार रुपए माँगे। उसके बाद अमन उसे सिविल लाइन स्थित ईएसएएफ स्माल फायनेंस बैंक ले गया और उसका खाता खुलवा दिया। खाता खुलने के बाद एक सप्ताह में लोन पास होने की बात कही गई। लोन पास नहीं होने पर उसने जानकारी हासिल की तो पता चला कि उसका बैंक खाता एक्टिव हो गया है। उसने जब अमन से पूछा तो उसने बताया कि उसका बैंक खाता उसने नीरज सुंदरानी उर्फ गोलू को बेचा है। नीरज के साथ पीयूष दुबे और रवि लालवानी के कहने पर वह लोगों का खाता खुलवाता है। उस खाते को इन लोगों को बेच देता है। जानकारी लगने पर वह बैंक गया तो पता चला कि उसके खाते से लाखों का लेन-देन किया गया है। उसने अपना खाता बंद करवाया व थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अमन तिवारी, गोलू ऊर्फ नीरज सुंदरानी, पीयूष दुबे एवं रवि लालवानी के विरुद्ध धारा 420, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।

Tags:    

Similar News