रजिस्ट्रेशन: अब 31 तक होंगे मेडिकल यूजी पीजी और सुपर स्पेशलिटी में प्रवेश के पंजीयन

  • शपथ पत्र के बिना जारी नहीं होगा नामांकन
  • मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए जारी की अधिसूचना
  • मूल प्रति करनी होगी जमा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-26 13:55 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने सत्र 2023-24 में मेडिकल संकाय के अंतर्गत यूजी, पीजी और सुपर स्पेशलिटी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन की तिथि में संशोधन किया है।

नीट, एनआरआई, ऑल इंडिया कोटा, आईसीसीआर व जीओआई कोटा से प्रवेश ले रहे स्टूडेंट्स अब 24 जुलाई से 31 जुलाई तक एनरोलमेंट पंजीयन करा सकेंगे। विवि द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इसके अनुसार ऑल इंडिया कोटा के छात्रों को जी2जी लॉग-इन एंट्री करना अनिवार्य है। इसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी। वहीं स्टूडेंट्स को पंजीयन फॉर्म एमपी ऑनलाइन पर भरना होगा।

विवि ने जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि स्टूडेंट्स को नामांकन पंजीयन के बाद 1000 रुपए शपथ पत्र पर जानकारी अंकित कर मूल प्रति एक सप्ताह के अंदर विवि मंे जमा करनी होगी, अन्यथा ऐसे स्टूडेंट्स के नामांकन जारी नहीं किए जाएँगे। विवि ने शपथ पत्र का प्रारूप भी जारी किया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार

पंजीयन करते समय सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि छात्र का नाम, पिता-माता का नाम, जन्म तिथि, कॉलेज की ब्रांच, कोर्स का नाम सभी सावधानी पूर्वक भरने होंगे।

छात्रों के आवश्यक मूल दस्तावेज जाँचने व कॉलेज में सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी प्राचार्य की होगी। जब छात्र की मूल जानकारी संबंधी दस्तावेज माँगे जाएँगे, उन्हें नियत दिवस के अंदर प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी अधिष्ठाता और प्राचार्य की होगी।

कॉलेज को आवंटित सीट के विरुद्ध प्रवेश लिए छात्रों का पंजीयन नहीं कराया जाएगा तो रिक्त सीटें लॉक हो जाएँगी।

Tags:    

Similar News