जबलपुर: अब 29 से होंगी पैरामेडिकल की परीक्षाएँ
- विवि के इस निर्णय का असर प्रदेश के करीब 150 पैरामेडिकल कॉलेजों पर पड़ेगा।
- परीक्षा पूर्व निर्धारित समय दोपहर 2:30 से 5.30 बजे के मध्य होगी।
- कॉलेजों के स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल करने के लिए परीक्षा तिथियों को बदला गया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने पैरामेडिकल संकाय से जुड़े पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथि में परिवर्तन कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने 23 और 27 अगस्त को होने वाले बीपीटी, बीएमएलटी, बीएक्सआरटी के प्रश्नपत्र स्थगित कर दिए हैं, जिसके बाद अब परीक्षा 29 अगस्त से शुरू होगी।
विवि के इस निर्णय का असर प्रदेश के करीब 150 पैरामेडिकल कॉलेजों पर पड़ेगा। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने 23 अगस्त से परीक्षा की तैयारी कर ली थी, लेकिन बुधवार को तीन पैरामेडिकल काॅलेजों के संबद्धता संबंधी मामले में न्यायालय ने एक निर्देश पारित किया, जिसके बाद इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल करने के लिए परीक्षा तिथियों को बदला गया।
तीनों काॅलेजों के स्टूडेंट्स बिना लेट फीस के 24 अगस्त और पाँच सौ रुपये लेट फीस के साथ 27 अगस्त तक परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएँगे। विवि द्वारा गुरुवार को 23 और 27 अगस्त के प्रश्न पत्र स्थगित करने का आदेश जारी किया गया।
स्थगित किए गए 23 और 27 अगस्त के प्रश्न पत्र क्रमश: 10 और 12 सितंबर को आयोजित किए जाएँगे। परीक्षा पूर्व निर्धारित समय दोपहर 2:30 से 5.30 बजे के मध्य होगी।
एमबीबीएस की परीक्षा आवेदन तिथि में भी बदलाव
एमयू ने एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल (पूरक एवं पूर्व छात्र) की 30 अगस्त से होने वाली परीक्षा में आवेदन की तिथि में भी बदलाव किया है। अब 27 अगस्त और पाँच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 अगस्त तक कर दिया गया है।