जबलपुर: अब एक ही मकान में एक से अधिक बिजली कनेक्शन दिए जा सकेंगे
- एक ही परिसर में निवासरत परिवारों को कुछ शर्तों के साथ स्वतंत्र घरेलू कनेक्शन दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
- ऊर्जा विभाग ने निर्णय लिया है कि ऐसे आवेदक जहाँ मूल परिसर पर विद्युत चोरी के प्रकरण लंबित हैं
- संयुक्त मीटर होने पर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अब एक ही मकान में एक से अधिक बिजली के कनेक्शन दिए जा सकेंगे। इसके लिए विद्युत वितरण कम्पनियाँ सहमत हो गई हैं और जल्द ही कुछ शर्तों के साथ मीटर लगने लगेंगे।
ऐसा होने से उन परिवारों को लाभ होगा जो अभी भले ही एक परिसर में रहते हैं लेकिन उनका परिवार अलग-अलग है और बिजली का बिल भी अलग-अलग ही भरा जाता है। संयुक्त मीटर होने पर लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
बिजली वितरण कंपनी का कहना है की मूल विद्युत कनेक्शन के अधीन परिवार द्वारा पृथक कनेक्शन चाहे जाने पर मूल कनेक्शन परिवार के मुखिया के नाम करवाने हेतु यथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हालाँकि इन शर्तों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक ही परिसर में पृथक स्वतंत्र घरेलू कनेक्शन दिए जाने में आ रही कठिनाई के निराकरण हेतु सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, शहडोल एवं रीवा में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत यह सुविधा उपलब्ध कराई है।
इसके अंतर्गत एक ही परिसर में निवासरत परिवारों को कुछ शर्तों के साथ स्वतंत्र घरेलू कनेक्शन दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं। ऊर्जा विभाग ने निर्णय लिया है कि ऐसे आवेदक जहाँ मूल परिसर पर विद्युत चोरी के प्रकरण लंबित हैं, ऐसे आवेदनों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
प्राप्त आवेदनों में मूल परिसर पर बकाया राशि होने की स्थिति में मूल परिसर पर बकाया राशि का भुगतान समानुपातिक रूप से किया जाएगा। उदाहरण स्वरूप, मूल कनेक्शन पर यदि बकाया राशि 30 हजार रुपए है तो वहाँ एक पृथक कनेक्शन लिया जा रहा है तो वहाँ समानुपातिक रूप से बकाया राशि में से 15 हजार एवं यदि दो पृथक कनेक्शन लिए जा रहे हैं तो बकाया राशि में से 10 हजार रुपए जमा कराकर कनेक्शन दिया जा सकता है।