शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर कोई तैयारी नहीं

न पदों की गणना, न ही प्रमोशन की कोई जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-17 08:15 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

ट्रांसफर को लेकर पूरे प्रदेश से बैन हट गया है लेकिन शिक्षा विभाग में अभी तक कोई तैयारी नजर नहीं आ रही। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पाॅलिसी की कोई जानकारी ही नहीं है, जबकि 13 दिन में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग में अभी तक न तो पदों की गणना हुई है और न ही प्रमोशन को लेकर कोई जानकारी है कि कितने पद खाली रहेंगे। जानकारी के अनुसार डीईओ ऑफिस में न तो जिले के स्कूलों में रिक्त पदों की जानकारी तैयार की जा सकी है, न ही शिक्षा विभाग की पॉलिसी को सार्वजनिक किया गया है। तबादलों से बैन खुलने के साथ ही तबादला चाहने वालों की कार्यालय में आमद बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में गड़बड़ी होना भी लाजिमी है।

कुछ दिन बाकी, शिक्षक परेशान

ट्रांसफर की प्रक्रिया 30 जून के पहले पूरी करनी है। इस दौरान विकास खंडवार, स्कूलवार एवं संकायवार स्कूलों में पदों की सूची तैयार करनी है। माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची का भी प्रकाशन किया जाना है। विभाग अब तक पदों की सूची ही तैयार नहीं कर सका है। इसकी एक वजह शिक्षकों के प्रमोशन का अटका होना है। जिले के भीतर स्थानांतरण जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर किए जाएँगे। शिक्षकों का आरोप है कि जानबूझकर विलंब किया जा रहा है

शिक्षा विभाग की पूर्व नीतियों के अनुसार स्थानांतरण होंगे। इस संबंध में विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी होने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।

-घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अिधकारी

Tags:    

Similar News