जबलपुर: मेडिकल कॉलेज में लगेंगे नाइट विजन कैमरे
- कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से अस्पताल मार्ग पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव।
- सीसीटीवी कैमरों की लाइव तस्वीरों की मॉनिटरिंग के लिये कंट्रोल सेंटर भी बनाया जाएगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद अब मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
महिला पीजी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और महिला कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी उपाय किए जाएँगे। इसके लिए अस्पताल परिसर में स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना करने के साथ परिसर में नये सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पुराने और बंद हो चुके सीसीटीवी कैमरों के स्थान पर नाइट विजन कैमरे भी लगाए जाएँगे।
सीसीटीवी कैमरों की लाइव तस्वीरों की मॉनिटरिंग के लिये कंट्रोल सेंटर भी बनाया जाएगा। ये निर्णय शुक्रवार को अधिष्ठाता कार्यालय में संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिए गए।
इस दौरान डीआईजी टीके विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, एएसपी सोनाक्षी सक्सेना एवं समर वर्मा, डीन डॉ. नवनीत सक्सेना एवं अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा, कैंसर अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी सिंगोतिया तथा चिकित्सा छात्रों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
विभिन्न निर्णय एवं सुझाव
कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से अस्पताल मार्ग पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव।
सुरक्षा कर्मियों को वॉकी-टॉकी जैसे संचार के साधन उपलब्ध कराने का सुझाव।
विस्तृत परिसर को देखते हुये पेट्रोलिंग पार्टी और इसके लिये वाहन की आवश्यकता।
परिजनों के अस्पताल में प्रवेश को सीमित करने का निर्णय भी लिया गया।
बेवजह शोर-शराबा करने वाले मरीजों और उनके अटेंडर्स पर नजर रखना जरूरी है।