समय सीमा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश, कहा- हर विभाग समय सीमा का ध्यान रखे
सीएम जनसेवा अभियान में लापरवाही की नहीं है कोई जगह, जो आवेदन रिजेक्ट हुए उनकी भी सूची बनाई जाए: कलेक्टर
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सीएम जनसेवा अभियान में लापरवाही की कोई जगह नहीं है। यह अभियान सरकार की प्राथमिकता के विषयों में है, इसलिए इसका प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जाना है। हर अधिकारी और कर्मचारी सक्रियता के साथ अभियान के कार्य पूरा करे। जो आवेदन रिजेक्ट हो रहे हैं उनकी सूची भी तैयार की जाए, ताकि यह पता हो कि आखिर किन कारणों से उनका निराकरण नहीं हुआ। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में सोमवार को लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व श्रीमती विमलेश सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि अभियान में स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण व बँटवारा को प्राथमिकता में तथा समय सीमा में करें।
जियोलॉजिकल पार्क की भूमि का चयन हो
कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि भेड़ाघाट में जियोलॉजिकल पार्क के लिए जमीन का चिन्हांकन भी किया जाए, इसके लिए राजस्व अधिकारियों की मदद लेकर समय को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए। वहीं गेहूँ उपार्जन, किसानों को भुगतान, सड़क सुधार, अनुकंपा नियुक्ति, विद्युतीकरण, सीमांकन, नामांतरण, बँटवारा, लाड़ली लक्ष्मी योजना आदि मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
5 दिन में ही 32 हजार नागरिकों के आवेदनों का हुआ निराकरण
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ने तेजी पकड़ ली है। यही कारण है कि 5 दिन के अंदर ही नागरिकों के लगभग 32 हजार आवेदनों का निराकरण हो गया। वार्ड स्तर पर लगाए जा रहे शिविरों में लगातार लोग पहुँच रहे हैं। इस अभियान पर कलेक्टर खुद नजर रख रहे हैं और रोजाना समीक्षा की जा रही है, तभी इतनी संख्या में आवेदनों के निराकरण हो रहे हैं।