जबलपुर: प्रेम-प्रसंग के चलते की प्रेमिका के पति की हत्या
- बरगी में हुई अंधी हत्या का खुलासा, प्रेमी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।
- सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने पर तीन संदेहियों की पहचान हुई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में ग्राम निगरी तिराहे के पास रहने वाले 51 वर्षीय मुकेश झारिया की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी विवेक दुबे ने बताया कि उसने अपने दो साथियों से कहा कि उसे एक काम की सुपारी मिली है और काम होने पर अच्छा पैसा मिलेगा।
उसकी बातों में आकर उसके साथियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। अंधी हत्या का खुलासा करते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी का मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था और उसी के चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
इस संबंध में बताया गया कि ग्राम निगरी निवासी मुकेश झारिया अपनी माँ मुन्नी बाई के साथ रहता था, जो कि अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ टेमर भीटा गयी थी। वहीं उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर खमरिया स्थित अपने मायके में रहती थी। 2 अगस्त की रात मुकेश की हत्या की गयी और अगले दिन सुबह उसकी रक्तरंजित लाश घर के बाहर मिली थी।
जाँच के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने पर तीन संदेहियों की पहचान हुई, जिसमें खमरिया चकरघटा निवासी विवेक दुबे को पकड़ा गया तो उसने अपने दो अन्य साथी मयंक त्रिपाठी निवासी खमरिया घाना व संजय चौधरी निवासी खमरिया सुंदरपुर के साथ हत्या की वारदात करना कबूल किया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद कर ली। अंधी हत्या का खुलासा करने वाली पूरी टीम को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
कई दिन पहले रची साजिश
सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि मृतक की पत्नी 6-7 माह से अपने मायके में रह रही थी। वहाँ रहने के दौरान उसके विवेक से प्रेम संबंध बन गए थे। यह बात जब ससुराल व मायके वालों को पता चली तो मृतक पति ने पत्नी के मायके में रहने का निर्णय किया, प्रेमी विवेक को इस बात की जानकारी लगी तो उसने प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची।
पूछताछ में आरोपी विवेक द्वारा बताया गया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए वह 3 माह से मृतक मुकेश का पीछा कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। 2 जुलाई की रात वह अपने साथी मयंक व संजय के साथ बाइक से निगरी पहुँचा। वहाँ मुकेश घर के बाहर परछी पर सोया हुआ था, तभी तीनों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
मदन महल थाना क्षेत्र में मनपतरा घंसौर सिवनी निवासी विमल कुमार का एक्सीडेंट हो गया। गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है।