जबलपुर: पनेहरा से रांझी तक अवैध कब्जे हटाने की कराई मुनादी

  • इंदिरा मार्केट से हटाए गए यातायात में बाधक बन रहे ठेले और टपरे
  • सड़क पर दुकान लगाने वालों का सामान भी जब्त किया गया।
  • जल्द ही अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-31 11:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम और पुलिस विभाग ने शुक्रवार को पनेहरा से लेकर रांझी तक यातायात में बन रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए मुनादी कराई गई। सड़क के किनारे दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी गई कि यदि जल्द ही अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी, सीएसपी विवेक गौतम, संभागीय अधिकारी नरेश शर्मा और अतिक्रमण दल प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी और जे. प्रवीण मौजूद थे। शुक्रवार को इंदिरा मार्केट में यातायात में बाधक बन रहे ठेले और टपरे हटाए गए।

इस दौरान सड़क पर दुकान लगाने वालों का सामान भी जब्त किया गया। कार्रवाई में रेड जोन प्रभारी लक्ष्मण कोरी, दल प्रभारी बृज किशोर तिवारी, राम नारायण चौधरी और प्रमोद कोल शामिल रहे।

मकान का छज्जा गिरा खुद गिराया जर्जर मकान

तमरहाई क्षेत्र में शुक्रवार को एक जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि मकान का उक्त हिस्सा खाली था। इसमें किसी तरह की जन-धन हानि नहीं हुई। सूचना पर नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुँच गई। इसके बाद मकान मालिक ने जर्जर मकान को स्वयं गिरा दिया।

Tags:    

Similar News