जबलपुर: छात्रों के लिए खुद कोर्स तैयार करके दे रहीं मल्टी नेशनल कंपनियाँ

  • ऑनलाइन माड्यूल और ऑफलाइन दोनों को शामिल किया गया
  • विद्यार्थियों का पंजीयन होने के बाद इंटर्नशिप, ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था दी जाएगी
  • छात्रों के हित में फायदेमंद समझा जा रहा है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-15 08:15 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आने वाले समय में कंपनियों में जैसी जरूरत है वैसे कोर्स की पढ़ाई कराने के लिए मल्टी नेशनल कंपनियाँ खुद ही कोर्स तैयार करके दे रही हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को भी ऐसा ही प्रस्ताव दिया गया है जिसमें कंपनियों ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माड्यूल बनाया है, जिसमें सुविधानुसार विद्यार्थी अध्ययन कर पाएँगे।

एक कंपनी ने ऐसा ही प्रस्ताव रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को दिया है जिसमें कुछ नए पाठ्यक्रम को संचालित करने का प्रस्ताव दिया गया है। प्रशासन ने इस मामले पर विश्वविद्यालय बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखकर निर्णय करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार एक बड़ी कंपनी ने एंटरप्राइज रिसोर्स प्लैनिंग (ईआरपी), ई काॅमर्स से जुड़े कई माड्यूल तैयार किए हैं।

बाजार में इसका प्रचलन तेजी से बढ़ा है। कंपनी ने ऐसे कई कोर्स को प्रारंभ करवाने के लिए प्रस्ताव दिया है जिसमें ऑनलाइन माड्यूल और ऑफलाइन दोनों को शामिल किया गया है।

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि विद्यार्थियों का पंजीयन होने के बाद इंटर्नशिप, ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी प्रतिभावान विद्यार्थियों को रोजगार का मौका भी देगी।

छात्रों के हित में हो सकता है

प्रस्ताव को जल्द विश्वविद्यालय के बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। जहाँ यह तय होगा कि मल्टीनेशनल कंपनियाँ जाे कोर्स संचालित कर रही हैं वो कहीं और तो नहीं चल रहा है।

इस संबंध में कुलसचिव डाॅ. दीपेश मिश्रा ने कहा कि मल्टी नेशनल कंपनी का प्रस्ताव मिला है इसे छात्रों के हित में फायदेमंद समझा जा रहा है, हम जल्द इस मामले पर निर्णय लेंगे।

Tags:    

Similar News