आधा सैकड़ा से अधिक जिंदा कारतूस जब्त

ओमती थाने में एनआईए अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-28 18:05 GMT


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए और एटीएस द्वारा शुक्रवार को ओमती क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता और उसके भाई के घर पर छापामारी की गई थी। छापे के दौरान उनके पास से आधा सैकड़ा से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गये थे। इसकी रिपोर्ट एनआईए के अधिकारी द्वारा शनिवार को ओमती थाने में दर्ज कराई गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए दिल्ली से आये डिप्टी एसपी द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि अधिवक्ता अहदुल्ला उस्मानी व उसके भाई अमानउल्ला उस्मानी के घर की तलाशी के दौरान 64 जिंदा कारतूस बरामद किए गये थे। इसमें 59 कारतूस पॉइंट 32 एमएम और पाँच 5.5 एमएम के थे, जो कि एक अलमारी में रखे हुए थे। अधिवक्ता द्वारा 2 शस्त्रों के लाइसेंस के दस्तावेज दिखाए गये। इन दस्तावेजों की जाँच करने पर पता चला कि दोनों लाइसेंस अधिवक्ता के पिता असदउल्ला के नाम पर थे। इनमें राइफल का लाइसेंस 31 दिसम्बर 2018 और दूसरे शस्त्र का लाइसेंस 31 दिसम्बर 2016 तक वैध था। शस्त्र लाइसेंसोंं की जाँच के बाद कारतूस जब्त कर ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

Tags:    

Similar News