जबलपुर: एक माह में जल गई 535 से अधिक यूनिट बिजली उपभोक्ता हो रहा परेशान

  • स्मार्ट मीटर ने लोगों की बढ़ाई परेशानी
  • कहा-पहले कभी नहीं आया इतना ज्यादा बिल जितना एक माह में आ गया
  • स्मार्ट मीटर की जाँच कराई जाए और बिजली बिल में सुधार किया जाए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-25 10:04 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी सिटी सर्किल के उत्तर संभाग के अंतर्गत सुहागी निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव के घर आईवीआरएस नंबर 1825000385 का बिल इस माह अचानक बढ़कर करीब पाँच हजार रुपए आ गया।

चूँकि उपभोक्ता घर पर अकेला रहता है और उसके घर में बिजली के कोई उपकरण भी नहीं लगे हैं जिससे बिल बढ़ सके। उपभोक्ता का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद इस माह 535.6 यूनिट बिजली की खपत हुई और इस हिसाब से इस माह 4852 रुपए बिजली का बिल आ गया।

उसका कहना है कि पिछले पाँच साल का रिकाॅर्ड देख लिया जाए तो उसका कभी भी इतना बिजली का बिल नहीं आया। इस संबंध में उपभोक्ता ने एक शिकायत भी की, लेकिन बिजली कंपनी की ओर से बताया गया कि बिजली बिल सही आया है।

उपभोक्ता का कहना है कि उसके स्मार्ट मीटर की जाँच कराई जाए और बिजली बिल में सुधार किया जाए। वह इतने अधिक बिजली बिल का भुगतान करने में असमर्थ है। उपभोक्ता का यह भी आरोप है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसी तरह शहर के अन्य क्षेत्रों में भी स्मार्ट लगने के बाद उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News