जबलपुर: कस्टम में बैग फँसा होने का झाँसा देकर ऐंठे रुपए

  • मेट्रिमोनियल साइट पर शादी की बात तय कर की ठगी
  • शिकायत थाने में किए जाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-23 12:56 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से मेट्रिमोनियल साइट पर शादी की बात तय करने के बाद विदेशी युवती ने उसे बैग भेजने की बात की फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा बैग पकड़े जाने का झाँसा देकर ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत थाने में किए जाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंट मोदीबाड़ा निवासी जगन्नाथ नंदा उम्र 38 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसने मेट्रिमोनियल साइट पर शादी के लिए आईडी बनाई थी। उस आईडी के जरिए 16 मई को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया।

काॅल करने वाली युवती ने अपना नाम लीजा रोज निवासी यूनाइटेड किंग्डम बताया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और विवाह के लिए सहमति बन गयी। युवती विवाह के लिए भारत आने के लिए भी तैयार हो गयी।

इस बीच युवती ने उससे कहा कि उसे किसी काम से आयरलैंड जाना पड़ रहा है, इसके चलते वह उसे अपना एक बैग भेज रही है। उक्त बैग वह भारत आने पर वापस ले लेगी, उसकी बात सुनकर पीड़ित ने उसे अपना पता दे दिया।

इस बीच 31 मई को पीड़ित ने युवती को मैसेज कर शादी करने से इनकार दिया। जिसके बाद कस्टम विभाग से उसके पास फोन आया और उससे 2 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली गयी।

Tags:    

Similar News