जबलपुर: बदमाशों ने छीना महिला का पर्स और पुलिस ने भटकाया
- मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें लूट संबंधी रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।
- पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद महिला की रिपोर्ट लिखी जा सकी।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक महिला का पर्स स्कूटी सवार 2 बदमाश छीनकर ले गए। इसके बाद जब पीड़िता पुलिस के समक्ष अपनी आपबीती लेकर पहची तो उसकी रिपोर्ट लिखने की बजाय उल्टा यहाँ से वहाँ भटकाया जाता रहा।
इस संबंध में नयागाँव निवासी 31 वर्षीय आशा कोरी ने बताया कि वे आरईएस ऑफिस में कार्यरत हैं और रात्रि करीब 8:30 बजे अपनी स्कूटी से घर जा रही थीं। तभी कुछ ही दूरी पर जाने के दौरान पीछे से सफेद रंग की स्कूटी में 2 युवक आए और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीनकर ले भागे। उक्त पर्स में 25 हजार रुपए कीमत का एनड्राॅयड मोबाइल, 2 छोटे आकार के फोन, जरूरी दस्तावेज और कुछ रुपए भी रखे हुए थे। इसके बाद पीड़िता ने अपने साथी स्टाफ को सूचना दी जिसके बाद वे सभी रामपुर पुलिस चौकी पहुँचे।
लेकिन यहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें लूट संबंधी रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। इतना ही नहीं कुछ देर बाद पीड़िता को गोरखपुर थाना जाने की सलाह दे दी गई। जिसके बाद वे लोग गोरखपुर थाना पहुँचे और देर रात तक पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद महिला की रिपोर्ट लिखी जा सकी।