जबलपुर: पीएम ग्राम सड़क को रौंद रहे खनिज लोड डम्पर और हाइवा

जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में 160 व नगर निगम में पहुँची 24 शिकायतें, निराकरण के निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-27 08:26 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

नेशनल हाईवे बरनू तिराहा से अगरिया पहुँच मार्ग जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामवासियों की सुविधा के लिए बनाया गया था उस पर इन दिनों खनिज से लोड डम्पर और हाईवा धड़ल्ले से दिन-रात दौड़ रहे हैं। इनकी वजह से सड़क जर्जर हो रही है और लगातार दुर्घटनाएँ भी हो रही हैं। इस मामले को लेकर स्थानीय लोग 11 दिनों से धरने पर हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उपरोक्त शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बेला, पोंड़ीकलां, सिलुआ, पोंडी खुर्द, टिकरिया आदि से आए सरपंच और अन्य प्रतिनिधियों ने की। उनका कहना है कि इस मार्ग और वहाँ से हो रही भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामवासियों का जीना दूभर हो गया है। पूरे दिन धूल के गुबार उड़ते हैं जिससे फसलें तबाह हो रही हैं और घर-घर साँस की बीमारियाँ हो रही हैं। अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कलेक्टर में 160 शिकायतें पहुँचीं।

Tags:    

Similar News