कबाडख़ानों में मिला एमईएस का सामान व एक ठेका कंपनी के वाहन
आधा दर्जन कबाडिय़ों के यहाँ छापे, बरामद सामानों के दस्तावेज माँगे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर संभाग में कबाड़ का कारोबार संचालित करने वाले आधा दर्जन से अधिक कबाडिय़ों के यहाँ पुलिस ने छापामारी कर कबाड़ चेक किया। इस दौरान एमईएस का सामान व एक ठेका कंपनी के वाहन कबाड़ में मिले। सभी सामग्रियोंं को सूचीबद्ध कर कबाडिय़ों को दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है।
इस संबंध में सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि चोरी के वाहनों को कबाड़ में काटे जाने की शिकायतों की जाँच करने के लिए एसएसपी टीके विद्यार्थी द्वारा निर्देशित किया गया था। जिसके बाद रविवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा कबाडख़ानों की जाँच की गई। पुलिस टीम द्वारा हसनैन कबाड़ी, नजर अली, गुड्डू, शौकत, वसीम और भूरा कबाड़ी के कबाडख़ानों की जाँच की गई। जाँच के दौरान नजर अली के कबाडख़ाने में ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के कई वाहन खड़े हुए मिले जो कि कबाड़ में काटने के लिए लाए गये हैं। जाँच के बाद पुलिस ने कबाड़ी नजर अली से सभी वाहनोंं के दस्तावेज तलब किए हैं। वहीं हसनैन कबाड़ी के यहाँ एमईएस का सामान जब्त किया गया है।
अतिक्रमण हटाए जाएँगे
जानकारी के अनुसार जाँच के दौरान पुलिस द्वारा सभी कबाडख़ानों की जमीन की पड़ताल भी की गई। कबाडिय़ों द्वारा जितनी जमीन ली गई थी उससे अधिक पर कब्जा किए जाने की आशंका के चलते कबाडिय़ोंं से जमीन संबंधी दस्तावेज भी माँगे गये हैं। दस्तावेजों की जाँच के बाद कबाडिय़ों द्वारा अतिक्रमण करना पाए जाने पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए जाएँगे।
कबाडिय़ों में मची भगदड़
कबाडख़ानों की जाँच के लिए पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई किए जाने की भनक लगने पर कबाडिय़ों में हड़कम्प मच गया। कई कबाड़ी पुलिस की नजर से बचने के लिए अपने-अपने कबाडख़ाने बंद कर भाग गये। पुलिस ने ऐसे कबाडिय़ों को भी चिन्हित किया है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।