पोस्ट ऑफिस अधिकारियों एवं जबलपुर चेंबर के पदाधिकारी की बैठक
पोस्ट ऑफिस के जरिये आसानी से एक्सपोर्ट कर सकेंगे अपना प्रोडक्ट
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जबलपुर जिले के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है कि सरकार ने छोटे कारोबारी को बड़ी राहत दी है पोस्ट ऑफिस के जरिये आसानी से एक्सपोर्ट कर सकेंगे अपना प्रोडक्ट भारत के डाकघरों के विशाल नेटवर्क का उपयोग करने और एमएसएमई को ई-कॉमर्स या अन्य रेगुलर चैनलों का उपयोग करके ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट करने में सक्षम बनाने के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने डाक के जरिए एक्सपोर्ट के लिए ऑटोमेटेड सिस्टम को अधिसूचित किया है। इसके तहत एक्सपोर्ट को विदेशी पोस्ट ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी और वह नजदीक के डाकघर में एक्सपोर्ट पार्सल जमा कर सकते हैं। प्रधान डाकघर में निर्यात केंद्र खोला गया है अब कोई भी उद्यमी अपना उत्पाद कोरियर से कम शुल्क पर विदेश भेज सकेगा सामान के भार के अनुसार अलग-अलग देशों के लिए शुल्क भी तय कर दिया गया है जो दूरी समेत अन्य मानको के आधार पर डाकघर के पोर्टल पर बुकिंग के दौरान स्वत: जनरेट होगा।
डाक अधीक्षक के अनुसार इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उद्यमियों को डाक विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। और निर्यातक होने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। बुक कराए गए पार्सल का कस्टम क्लीयरेंस दिल्ली में होगा। उसके बाद उसे वहां से विदेश भेज दिया जाएगा। निर्यात किए जाने वाले सामान की पैकिंग उद्यमी को स्वयं करनी होगी। संदेह होने पर डाकघर में पैकिंग खुलवाकर जांच की जा सकती है।
बैठक में जबलपुर चेंबर के अध्यक्ष प्रेम दुबे, रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के अध्यक्ष दीपक जैन, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, नरिंदर सिंह पांधे, शशिकांत पांडेय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।