जबलपुर: कई उद्यमियों ने साझा किए अपनी सफलता के अनुभव
- प्रथम राष्ट्रीय वेटरनरी सम्मेलन का हुआ समापन
- यह कार्यक्रम फर्स्ट चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा था।
- दो दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र में एकल गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पशु चिकित्सा एवं संबंधित विज्ञान की विकसित भारत 2047 बनाने की दिशा में अहम भूमिका एवं योगदान विषय पर एग्री विजन के द्वारा प्रथम नेशनल वेटरनरी सम्मेलन 2024 कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। यह कार्यक्रम फर्स्ट चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा था।
दो दिवसीय चलने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र में एकल गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भाषण सत्र में पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रफुल्ल कांत ने वर्तमान स्थिति में युवाओं का योगदान एवं भूमिका विषय पर अपने उद्बोधन के माध्यम से विचार व्यक्त किए।
तत्पश्चात रोल मॉडल सेशन में अधिष्ठाता डॉ. आरके शर्मा की अध्यक्षता में देश भर से आए उद्यमियों में डॉ. मोनिका अग्रवाल, श्याम बिहारी गुप्ता, डॉ. अंजू अजय देशपांडे, आदित्य कुमार ने अपनी वेबसाइट की सफलता के अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. जेपी शिव सनी ने की प्रमुख वक्ता प्रो. एसएन शुक्ला, डॉ. मुकुल आनंद माथुर, डॉ अंजू नायक ने क्रमशः पशु प्रजनन एवं किसानों की आय को दोगुना करने संबंधित सुझाव बकरी पालन के माध्यम से किसानों का सशक्तिकरण एवं विकसित तकनीकी पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंतिम चरण समापन सत्र में मुख्य अतिथि सांसद आशीष दुबे, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी एग्री विजन विक्रम पासवान, डॉ. रघुराज किशोर तिवारी एवं शुभम सिंह पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. मनदीप शर्मा ने की और आभार राष्ट्रीय संयोजक शुभम पटेल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में चेतस सुखाड़िया, विपिन गुप्ता, माखन शर्मा, सतीश गुप्ता, डॉ. देवेंद्र पौधाड़े, ऐश्वर सोनकर आदि उपस्थित रहे।