महाकौशल 2 घंटे लेट, शक्तिपुंज भी रि-शेड्यूल
स्टेशन पर परेशान होते रहे यात्री
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गर्मी के दिनों में अगर ट्रेन कुछ समय के लिए भी लेट हो जाए तो यात्रियों में हाय-तौबा मच जाती है। यह नजारा आए दिन प्लेटफाॅर्म पर देखने को मिल रहा है। इन दिनों शक्तिपुंज और महाकौशल एक्सप्रेस लगातार देरी से आ रही है। अब तो लोग यह भी कहने लगे हैं कि कहीं इन दोनों ट्रेनों की समय-सारिणी तो नहीं बदल गई है मगर ऐसा नहीं है ये दोनों गाड़ियाँ लगातार पिट रही हैं। सोमवार को भी महाकौशल करीब 2 घंटे देरी से पहुँची और शक्तिपुंज को डेढ़ घंटे रि-शेड्यूल किया गया। इस दौरान स्टेशन में यात्री यहाँ से वहाँ भटकते नजर आए। गाैरतलब है कि शक्तिपुंज एक्सप्रेस की स्थिति यह है कि पिछले लंबे समय से यह ट्रेन बेपटरी हो गई है। इस ट्रेन का 3 से 4 घंटे देरी से पहुँचना आम बात हो गई है।
कनेक्टिंग ट्रेन भी छूट रही
जानकारों का कहना है कि शक्तिपुंज की लेट-लतीफी के कारण लोगों की जबलपुर से अन्य रूट पर जाने की कनेक्टिंग ट्रेन छूट रही है। इस ट्रेन में रानीगंज, आसनसोल, सिंगरौली, ब्यौहारी और कटनी से भी बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं जो दोपहर में जबलपुर स्टेशन पहुँचने के बाद यहाँ से भोपाल, उज्जैन सहित अन्य शहरों के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ते हैं मगर शक्तिपुंज की देरी से लोगों को दूसरी ट्रेन पकड़ना मुश्किल हो रहा है। कई बार तो लोगों की ट्रेन तक छूट रही है।
वंदे भारत ट्रेन का असर
सूत्रों का कहना है कि महाकौशल एक्सप्रेस पिछले कुछ दिनों से दो से तीन घंटे पिट रही है। यहाँ यात्री प्लेटफाॅर्म पर समय से पहले पहुँच जाते हैं और ट्रेन के इंतजार में खड़े रहना पड़ता है। पहले से ट्रेन लेट होने की सूचना न मिलने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के बीच जब से वंदे भारत ट्रेन चालू की गई है तभी से महाकौशल एक्सप्रेस के लेट होने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।