जबलपुर: 24 घंटे में लीज नामांतरण व नवीनीकरण की राशि नहीं जमा कराई तो होगी तालाबंदी

  • आज और कल खुले रहेंगे टैक्स कलेक्शन काउंटर
  • लीज नामांतरण और नवीनीकरण की राशि जमा नहीं कराई तो तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी।
  • लीजधारकों को अब 24 घंटे का नोटिस दिया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-30 11:34 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नगर निगम ने राजस्व वसूली के लिए अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के 150 लीजधारकों को नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने 24 घंटे के भीतर लीज नामांतरण और नवीनीकरण की राशि जमा नहीं कराई तो तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही करदाताओं को मैसेज और कॉल कर बताया गया कि यदि 31 मार्च तक टैक्स जमा नहीं किया तो टैक्स दोगुना हो जाएगा। करदाताओं की सुविधा के लिए शनिवार और रविवार को अवकाश दिवस पर भी नगर निगम मुख्यालय और संभागीय कार्यालयों में टैक्स कलेक्शन काउंटर खुले रहेंगे।

निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि 150 लीजधारकों ने लीज नामांतरण और नवीनीकरण के लिए आवेदन दिया था। उन्हें डिमांड नोट जारी किया जा चुका है, लेकिन बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बाद लीजधारक राशि जमा नहीं करा रहे हैं।

ऐसे लीजधारकों को अब 24 घंटे का नोटिस दिया गया है। इसके बाद तालाबंदी की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Tags:    

Similar News