Jabalpur News: खमरिया बाजार के पास आधा घंटा घूमता रहा तेंदुआ
डुमना से लगे यूनिवर्सिटी के पीछे जंगली एरिया से लगी काॅलोनी मे भी दो तेंदुए दिखाई दिए
Jabalpur News। खमरिया बाजार और एस-टाइप के बीच सोमवार की देर रात एक तेंदुआ करीब आधा घंटा तक रोड के आसपास िशकार की तलाश में घूमता रहा। रात करीब सवा 12 बजे िरठौरी से राँझी लौट रहे दो युवकों ने तेंदुआंे की तस्वीरंे कार के अंदर से मोबाइल में कैद करने के बाद उन्हें वायरल िकया है, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल िनर्मित है। घटना की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने वन िवभाग को भी दी, जिसके बाद वन िवभाग ने अलर्ट जारी करते हुए रात में इस मार्ग से आने-जाने वालों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही एक टीम को पेट्रोलिंग के िनर्देश जारी किए गए हैं। जानकारों के अनुसार ठंड बढ़ने के साथ खमरिया और आसपास के इलाकों में हर वर्ष तेंदुओं का मूवमेंट तेज हो जाता है। िवगत वर्ष भी इसी तरह कई तेंदुए खमरिया के घाना, रिठौरी, मटामर और बाजार के आसपास सक्रिय रहे थे।
यूनिवर्सिटी के पीछे दिखे दो तेंदुए
खमरिया के साथ डुमना से लगे यूनिवर्सिटी के पीछे जंगली एरिया से लगी काॅलोनी में मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वाॅकर्स को दो तेंदुए दिखाई दिए। वैसे तो यूनिवर्सिटी के आसपास साल भर तेंदुओं का मूवमेंट रहता है, लेकिन ठंड में ये ज्यादा दिखाई देते हैं। पी-3