अपहरण कर युवक की हत्या, 21 दिन बाद नदी किनारे कब्र खुदवा कर निकलवाई लाश

अपहरण, हत्या व साक्ष्य छिपाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-30 18:15 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित करौंदा बायपास के पास रहने वाला 22 वर्षीय रामू गुप्ता 8 जुलाई को लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा 10 जुलाई को थाने में दर्ज कराई गई थी। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि लापता युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और उसकी हत्या कर शव को परियट नदी के किनारे दफना दिया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने शनिवार की देर रात कब्र खुदवाकर शव बरामद किया। इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार करौंदा बायपास के पास रहने वाले कामता प्रसाद गुप्ता का पुत्र रामू गुप्ता 8 जुलाई को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। संदिग्ध परिस्थितियों में उसके लापता होने की रिपोर्ट परिजनों द्वारा दो दिन बाद थाने में दर्ज कराई गई थी। तलाश के दौरान पुलिस को पता चला कि 8 जुलाई की रात 12 बजे के करीब रामू अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अजीत कोरी व अमन ने उसे रोका और जबरन स्कूटर में बैठाकर घर छोडऩे की बात कहते हुए उसे फ्यूचर नगर ले गये थे। वहाँ पर अजीत के साथी राजेश ठाकुर, विकास कोरी, सूरज जायसवाल, विजय झारिया उर्फ प्रिंस पहले से मौजूद थे। सभी ने उससे मारपीट की और फिर उसे परियट नदी के किनारे ले जाकर जमकर मारपीट कर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसके शव को नदी के किनारे खुदाई कर दफना दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर शनिवार की देर रात कब्र खुदवाकर शव बरामद किया गया। शव बरामद होने पर पुलिस ने अपहरण, हत्या व साक्ष्य छिपाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

लोवर के नाड़े से गला घोंटा

जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि रामू का अपहरण कर परियट नदी के पास ले जाने के बाद वहाँ राजेश ठाकुर व सूरज ने बेल्ट का फंदा बनाकर रामू के गले में डाला जो कि टूट गया। उसके बाद उन्होंने लोवर का नाड़ा निकाला और फंदा बनाकर रामू का गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

साक्ष्य छिपाने मोबाइल तोड़ा

जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपियों ने रामू गुप्ता का मोबाइल तोड़कर नदी में फेंक दिया था। उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वहीं गड्ढा खोदकर उसे दफनाने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गये थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर वारदात के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Tags:    

Similar News