भोपाल से नहीं आई जनशताब्दी, सोमनाथ के यात्री भी परेशान, 4 दिनों की रद्द हुईं करीब 9 हजार टिकटें

देर रात ट्रेनें निरस्त करने की जानकारी यात्रियों को समय पर नहीं मिली, रेल प्रशासन की लापरवाही से यात्रियों में आक्रोश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-24 08:45 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को सुविधा देने का लगातार दावा किया जाता है, मगर रेल अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार यात्रियों के परेशान होने के मामले सामने आ रहे हैं। रेल प्रशासन द्वारा मंगलवार की देर रात कुछ ट्रेनों को रद्द करने और कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने के निर्णय के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी जनशताब्दी एक्सप्रेस और सोमनाथ के यात्रियों को हुई। जिन लोगोें ने भोपाल से जबलपुर आने की टिकट बुक कराई थी, ट्रेन निरस्त होने के कारण उन्हें अपना सफर निरस्त करना पड़ा। वहीं अधिकांश यात्री सड़क मार्ग से आने मजबूर हुए। लोगाें में इस बात को लेकर ज्यादा आक्रोश व्याप्त था कि ट्रेनों काे निरस्त करने और परिवर्तित करने की जानकारी देर रात दी गई, जिससे उनके पास इतना भी समय नहीं था कि वे दूसरी ट्रेन में बुकिंग करा सकें।

लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले में रेलवे अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। वहीं लगातार चार दिनों तक विभिन्न मार्गों की चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त होने के कारण करीब 9 हजार बुकिंग टिकिटें भी कैंसल कराई गई हैं। ट्रेन निरस्त होने और परिवर्तित मार्ग से रवाना किए जाने से बुधवार को स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ और अफरा-तफरी भी देखी गई। गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा मंगलवार की रात 11 बजे इस आशय के आदेश जारी किए गए कि बुधवार की शाम भोपाल से जबलपुर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस और जबलपुर से रात के वक्त दुर्ग जाने वाली अमरकंटक निरस्त रहेगी।

काफी पहले से कराते हैं बुकिंग

लोगों का कहना है कि इन दिनों सभी ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है, जिससे सुविधाजनक सफर करने हेतु काफी पहले से रिजर्वेशन कराना पड़ता है। रिजर्वेशन में भी काफी मारामारी होती है।

Tags:    

Similar News