एक बार फिर लगा जाम, रेंगते हुए चले वाहन
दमोह नाका चौक से बल्देवबाग के बीच नहीं बनाई गई मोटरेबल सड़क, गड्ढों व कीचड़ ने बढ़ाई परेशानी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
मदन महल चौराहा से दमोह नाका चाैक तक बन रहे फ्लाईओवर से लोगों को कई तरह की समस्याएँ भी इन दिनों उठानी पड़ रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रूट पर कहीं तो सड़क खराब है तो कहीं पर एकांगी मार्ग भी कर दिया गया है। इसी कारण सोमवार को दिन-भर बरसात होने के बाद कीचड़ हो गया और दमोह नाका से लेकर बल्देवबाग चौक तक छोटे-बड़े वाहन आसानी से आवागमन नहीं कर सके और यहाँ लम्बा-चौड़ा जाम लगता रहा।
रास्ता बंद रहने से बढ़ी मुसीबत
जानकारों की मानें तो फ्लाईओवर निर्माण के दौरान संबंधित कंपनी द्वारा समय-समय पर एक ओर का रास्ता बंद कर दिया जाता है। इस दौरान निर्माण सामग्री को रखने के अलावा पिलर एवं नई रोड का निर्माण भी किया जाता है और इसीलिए दमोह नाका चौक, चेरीताल, बल्देवबाग चौराहा एवं आगा चौक आदि जगहों पर गड्ढे भी हो चुके हैं। इन्हीं गड्ढों में भारी मात्रा में मिट्टी निकलने से उसमें बारिश होने से कीचड़ भी हो गया है और इसीलिए साेमवार को दमोह नाका, चेरीताल एवं बल्देवबाग चौक के पास भी इसी गंदगी के कारण दो-पहिया एवं चार-पहिया वाहनों को रुक-रुक कर आवागमन करना पड़ा। इस दौरान वाहनों की लम्बी कतार इस रूट पर लगी रही और बड़ी मुश्किल से लाेग अपने-अपने गंतव्य की ओर जा सके।
उखरी तिराहे पर भी नहीं थम रही समस्या
इसी तरह विजय नगर से उखरी तिराहे के पास भी दिन-भर जाम लगने की समस्या लगातार बनी हुई है। श्रावण मास के चलते निकलने वाले जुलूस और काँवड़ यात्रा के चलते मार्ग को डायवर्ट किया गया था। इसी कारण दोपहर बाद से इस मार्ग पर जब-तब जाम लगने जैसे हालात उत्पन्न होते रहे और आईएसबीटी से आने-जाने वाली बसें भी रेंगती हुई सी आ-जा सकीं। इस बीच कहीं पर भी यातायात पुलिस के जिम्मेदार नजर नहीं आए और इसीलिए इस तरह की परेशानी बनी रही।
अधिकारियों से चर्चा की है
फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जो मिट्टी आसपास फैली थी वह सड़क पर आ गई और इसीलिए आज जाम लगने की समस्या उत्पन्न हुई। इस संबंध में हमने निर्माण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की है ताकि आगे से ऐसी परेशानियाँ सामने नहीं आएँ।
- एमएस ठाकुर, सूबेदार, मालवीय चौक ट्रैफिक थाना