महिला की मौत पर थाने के सामने चका जाम

गढ़ा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-03 09:37 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित माली मोहल्ला निवासी प्रिया सैनी उम्र 29 वर्ष की शादी के कुछ माह बाद ही शनिवार को फाँसी लगाने से मौत हो गई। मौत को संदिग्ध बताते हुए परिजनों ने गढ़ा थाने के सामाने चका जाम प्रदर्शन किया और फिर थाने के अंदर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि महिला की मौत उसके पति हरओम शुक्ला की प्रताड़ना के चलते हुई है। पुलिस आरोपी को बचानेे में जुटी है। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के उपरांत पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मदन महल माली मोहल्ला निवासी प्रिया सैनी ने कुछ माह पहले हरिओम शुक्ला से विवाह किया था। शादी के बाद शनिवार को वह रहस्यमय परिस्थितियों में फंदे पर लटकी हुई मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहँुची गढ़ा पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम कराया। पीएम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम भेजा गया। वहाँ पर परिजनों ने मायके वालों ने मृतका के शरीर पर चोट के निशान होने व उसे मार कर फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया जिसके बाद शव को वापस मेडिकल भेज मरचुरी में रखवा दिया गया।

पति कर चुका है दो शादियाँ

मृतका की रिश्तेदार रीना सैनी ने आरोप लगाया कि मृतका का पति हरिओम पहले ही दो शादियाँ कर चुका है। मृतका से शादी के बाद उसके पति द्वारा उसे कमरे में बंद करके भूखा-प्यासा रखा जाता था। परिजनों ने धमकी दी कि अगर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो वे आत्मदाह कर लेंगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

माँ ने कहा बेटी की हत्या हुई

मृतका की माँ लीला सैनी ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में कहा की बेटी की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया है। उनकी बेटी प्रिया गोरखपुर में हरिओम शुक्ला के आॅफिस में काम करती थी। वह 11 मार्च 2023 को काम पर गई थी फिर वापस नहीं लौटी। बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने गोरखपुर थाने पहुँचे तो वहाँ पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट में उनकी बेटी डरी-सहमी हुई पहुँची और उसने हरिओम से शादी करने व उसके साथ रहने की बात कही। यह सब उसने हरिओम की धमकी से भयभीत होकर कहा।

Tags:    

Similar News