मुंबई में होर्डिंग गिरने से जबलपुर के चौरसिया दंपति की दर्दनाक मौत

-जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने की एडवरटाइजिंग होर्डिंग का सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-16 16:08 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुंबई में एक बिलबोर्ड होर्डिंग दुर्घटना से 14 लोगों की मौत और 75 लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बार फिर से यह बात उजागर हो गई है कि रास्तों में लगे होर्डिंग किस तरह आम लोगों के लिये मौत का सौदागर बन गये हैं। एक 120 फुट का विशालकाय होर्डिंग जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था तथा इस बोर्ड के गिरने से जबलपुर के मनोज चंसोरिया जी एवं उनकी पत्नी की अकस्मित मृत्यु हो गई।




 


इस दुखद घटना से यह बात स्पष्ट हो गई है कि जबलपुर में लगे सभी बिलबोर्ड (होर्डिंग) का सेफ्टी ऑडिट किया जाना अतिआवश्यक है। ऐसी दुघर्टना पूरे भारत में हो रही है। अत: जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष प्रेम दुबे ने कलेक्टर जबलपुर से मांग कि है कि शीघ्र ऐसे सभी बोर्डों को हटाया जाये ताकि शहर में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो। चेम्बर के कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बलदीप सिंह मैनी, सतीश जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, नरिंदर पांधे, चंद्रेश वीरा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, राकेश श्रीवास्तव, भीमलाल गुप्ता, कुलदीप सिंह लाम्बा, दुर्गा रजक, धनंजय वाजपेयी, निखिल पाहवा, असलम खान, रजनीश त्रिवेदी, आशीष कोठारी, मनोज सेठ, वीरेंद्र केशरवानी, श्याम सुहाने, अभिषेक ध्यानी, अनिल अग्रवाल (सीए), प्रशांत जैन, युसुफ सैफी, नमन अग्रवाल, संतोष गुप्ता, मुनीन्द्र मिश्रा, दीपक सेठी, शशिकांत पांडेय आदि ने जबलपुर कलेक्टर से आग्रह किया है कि खतरनाक बोडौं को शीघ्र हटाया जाए।

Tags:    

Similar News