शोध में देश के 5 ट्रिपलआईटी में जबलपुर पहले स्थान पर

शिक्षण संस्थानों की जारी हुई रैंकिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-07 08:45 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

देश के शिक्षण संस्थान की ताजा रैंकिंग जारी हुई है जिसमें शोध के मामले में ट्रिपलआईटी डीएम जबलपुर को सबसे बेहतर नंबर मिले हैं और देश के पाँच ट्रिपल आईटी संस्थान में यह अव्वल बना हुआ है। इसके अलावा कई पाॅइंट पर संस्थान की गुणवत्ता कमजोर हुई है जिसका असर रैंक पर हुआ है। पिछले साल की तुलना में संस्थान की रैंक गिरी है। अभी 97 रैंक आई, जबकि पिछले साल यह रैंक 82 थी। जानकारी के अनुसार इस बार उच्च शिक्षा संस्थान में देश भर से 5543 संस्थानों ने हिस्सा लिया था।

अलग-अलग बिंदुओं पर मूल्यांकन के आधार पर संस्थानों की रैंक जारी की गई। छात्रों को भी इस रैंक की मदद से संस्थानों के चयन में सुविधा होती है। बताया जाता है कि रिसर्च और प्रोफेशनल्स प्रैक्टिस में संस्थान का अन्य ट्रिपलआईटी की तुलना में सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। पिछले साल जहाँ 28.74 अंक थे वो बढ़कर 30.48 हो गए। इसके अलावा ग्रेजुएशन आउटकम भी बढ़ा है। सालाना ग्रेजुएट होकर निकलने वाले विद्यार्थियों में इजाफा हुआ है। देश के अलग-अलग राज्यों से विद्यार्थियों के संस्थान में प्रवेश लेने के मामले में कमी आई है जिस वजह से नंबर कम हुए हैं।

Tags:    

Similar News