jabalpur news..: jabalpur News .. नवरात्र: नौ दिन माई, दसम दिन विदाई, विसर्जन माँ चली...
मुख्य चल समारोह श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के नेतृत्व में शास्त्री ब्रिज से निकाला गया, अहंकार के प्रतीत रावण, कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया
Jabalpur News। शारदीय नवरात्र के समापन पर भक्तों ने भावुक मन से माता को विदाई दी। इसी उपलक्ष्य में जगह-जगह चल समारोहों का आयोजन िकया गया। दशहरे पर अहंकार के प्रतीत रावण, कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। मुख्य चल समारोह श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के नेतृत्व में शास्त्री ब्रिज से निकाला गया। तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, लार्डगंज, बड़ा फुहारा, कमानिया, कोतवाली होते हुए चल समारोह का समापन हनुमानताल में हुआ। चल समारोह को देखने जनमेदिनी उमड़ पड़ी। हालत यह रहे कि चल समारोह मार्ग पर पैर रखने की जगह तक नहीं बची। इस दौरान प्रभु श्रीराम और माता के जयकारे गूँजते रहे।
चल समारोह में नयनाभिराम माता की 25 प्रतिमाएँ शामिल हुईं। सबसे पहले सुनरहाई वाली माता, फिर नुनहाई वाली माता और तीसरे नंबर पर कोष्टी मंदिर की दुर्गा प्रतिमा शामिल हुई। जगह-जगह पुष्प वर्षा करके माता का पूजन-अर्चन िकया गया। तीन पत्ती चौक पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने विधिवत पूूजन-अर्चन कर चल समारोह का शुभारंभ िकया। इस दौरान सांसद आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक डॉ. अभिलाष पांडेय, लखन घनघोरिया, अंचल सोनकर, शरद जैन, विनय सक्सेना, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पूर्व पार्षद यामिनी अन्नू सिंह मौजूद रहीं।
झाँकियों ने मोहा मन, रावण ने बाँटीं टाॅफियाँ
गोविंदगंज रामलीला समिति की विविध झाँकियाँ आकर्षण का केन्द्र रहीं। नारी जागृति, किताब माफिया के चंगुल में लोग, पर्यावरण, ज्ञानवापी सहित कई धार्मिक झाँकियों ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। वहीं रथ पर सवार रावण ने बच्चों को टॉफी, बिस्किट, फल बाँटे। समरसता सेवा संगठन एवं मालवीय चौक मित्र मंडल ने भगवान श्रीराम एवं देवी प्रतिमाओं का पूजन कर स्वागत किया। इस दौरान संदीप जैन, प्रबोध पाठक, राजीव राठौर, राजेश रोहरा, उज्ज्वल पचौरी आदि मौजूद रहे। वहीं वैश्य महासम्मेलन द्वारा नगर निगम चौक के समीप मंच लगाकर पूजन किया गया। इस दौरान प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल, अतुल चौरसिया, जितेंद्र देव गुप्ता, मनीष अग्रवाल, डॉ. विनय गुप्ता, दुर्गाशंकर गुप्ता, जमुनाप्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सदर: रामलीला समिति ने िकया नेतृत्व
श्री धनुष यज्ञ रामलीला समिति के नेतृत्व में सदर में शिवाजी मैदान से चल समारोह निकाला गया। इसमें करीब 35 देवी प्रतिमाएँ शामिल हुईं। जगह-जगह पूजन-अर्चन के साथ पुष्पवर्षा हुई। दुलदुल घोड़ी और डांडिया नृत्य चल समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। चल समारोह के बाद रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन िकया गया। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, आलोक मिश्रा, डाॅ. आलोक चंसोरिया, सीताराम कुरचनिया अभिषेक चौकसे, मधुर तिवारी, डॉ. शंकर पांडे, राहुल रजक, धनंजय वाजपेयी सहित अन्य मौजूद रहे।
राँझी: 21 देवी प्रतिमाएँ हुईं शामिल
नव युवा सनातन धर्मसभा राँझी के नेतृत्व में रावण पार्क से चल समारोह निकाला गया। इसमें सजीव झाँकियाें के साथ 21 देवी प्रतिमाएँ शामिल हुईं। ब्रजलाल श्रीपाल ने बताया िक भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी, रावण, मेघनाद, कुंभकरण की झाँिकयाँ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं। विभिन्न मार्गों के भ्रमण के बाद चल समारोह वापस रावण पार्क पहुँचा, जहाँ राम-रावण युद्ध के बाद रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतलों का दहन िकया गया। रंग-बिरंगी आतिशबाजी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि विधायक अशोक रोहाणी थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर शीलू नारंग, दामोदर सोनी, बबलू शर्मा, राजेश भाटिया, दशरथ पटेल, कैलाश रजक, हेमराज सराठे, हरीश पंजाबी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पुतलों का किया दहन
श्री सनातन धर्मसभा राधाकृष्ण मंदिर, राँझी द्वारा संतों की अगुवाई में धर्मसभा का आयोजन िकया गया है। इसके बाद दशहरा चल समारोह निकाला गया, जिसमें सजीव झाँकियाँ शामिल हुईं। इस्कॉन मंदिर के 151 भक्तों द्वारा संकीर्तन की विशेष प्रस्तुति दी गई। विभिन्न मार्गों पर भ्रमण के बाद चल समरोह इंजीनियरिंग कॉलेज पहुँचा, जहाँ रावण के पुतले का दहन िकया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का भी आयोजन िकया गया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, गोविंद यादव, अनुराग तिवारी, उमेश पाण्डेय, राजेश मिश्रा, पुष्पराज पाण्डेय, अखिल तिवारी, रूप सिंह, निकेश मिश्रा आदि माैजूद रहे।
कांचघर: राम-रावण युद्ध का सजीव मंचन
कांचघर में श्री गिरिजाशंकर मंदिर रामलीला समिति के नेतृत्व में राम मंदिर जीसीएफ स्टेट से चल समारोह निकाला गया। समारोह का मुख्य आकर्षण ट्रक पर सवार राम-रावण युद्ध का जीवंत मंचन रहा। चल समिति के अध्यक्ष अशोक रोहितास, मुरलीधर राव ने बताया िक डांडिया नृत्य, दुलदुल घोड़ी के नृत्य के साथ विविध झाँकियाँ शामिल हुईं। विभिन्न मार्गों में भ्रमण के बाद चल समारोह का समापन घमापुर में हुआ। वहीं रामलीला समिति द्वारा 41 फीट के रावण के पुतले का दहन िकया गया। विधायक लखन घनघोरिया, जीएस ठाकुर, बलराज सोनकर ने पूजन कर चल समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. शिवमणी मिश्रा, पं. कमलेश तिवारी, बलराज सोनकर, श्याम चन्द्र तिवारी, अरविन्द पाठक, विष्णु दीक्षित, नारायण रजक, जीएस. ठाकुर, दीपक नाहर आदि मौजूद रहे।
हाऊबाग: गूँजे मातारानी के जयकारे
हाऊबाग गोरखपुर व्यापारी संघ के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह चौक कटंगा से दशहरा चल समारोह निकाला गया। इसमें 20 प्रतिमाएँ शामिल हुई। माता के विविध रूपों में निकली झाँकियाँ देख श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते रहे। जगह-जगह पूजन-अर्चन कर माता को विदाई दी गई। इस दौरान जगह-जगह मंच लगाकर चल समारोह का स्वागत िकया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ व्यापारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
करमेता: माँ के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु
माँ नर्मदा सेवा समिति, करमेता के नेतृत्व में करमेता में चल समारोह निकाला गया। सबसे पहले कटंगी व पाटन रोड की प्रतिमाएँ चुंगी में एकत्रित हुईं। जहाँ विधि-विधान से पूजन-अर्चन करके माता को विदाई दी गई। विभिन्न मार्गों पर भ्रमण के बाद प्रतिमाएँ तिलवाराघाट िवसर्जन के लिए रवाना हुईं। इस अवसर संरक्षक राजू चौबे, अाशीष दुबे, राजेश चौबे, मोहित मिश्रा, सोनू चौबे, पवन गुप्ता, प्रशांत तिवारी, राजेन्द्र परिहार, पार्षद सत्येन्द्र चौबे, गोपाल पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
गढ़ा: भव्यता के साथ निकला चल समारोह
गढ़ा में श्रीरामलीला समिति गढ़ा के नेतृत्व में संकट मोचन मंदिर, गौतम गंज से भव्यता के साथ चल समारोह निकाला गया। रामदरबार के पूजन के साथ चल समारोह का शुभारंभ हुआ। रथ पर सवार महादेव, श्री राम-रावण युद्ध करते हुए झाँकी, नाव खेते हुए केवट की झाँकी, बाली-सुग्रीव की युद्ध करते हुए झाँकी, बड़े हनुमान जी, रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतले आकर्षण का केंद्र रहे। विभिन्न मार्गों पर भ्रमण के बाद यात्रा का समापन रामलीला मैदान में हुआ। इसके पूर्व समारोह में शामिल हुईं 27 देवी प्रतिमाएँ विसर्जन के लिए रवाना हुईं। जगह-जगह चल समारोह का मंच लगाकर स्वागत िकया गया। चल समारोह में अशोक मनोध्याय, राकेश पाठक, लोकराम कोरी, रमाशंकर कटारे, मनोज पाटकर, राजेश मिश्रा, राजेन्द्र प्यासी, हरीश मनोध्याय, मनोज सेन आदि शामिल हुए। रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन िकया गया।
अधारताल: गूँजे जयकारे, हुआ पूजन-अर्चन
अधारताल में गोहलपुर चौराहे से चल समारोह रामलीला समिति के नेतृत्व में निकला। विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डे ने चल समरोह का हरी झंडी दिखाई। रद्दी चौकी, आनंद नगर बस स्टाॅप, अधारताल चौक होते हुए अधारताल तालाब पहुँचकर चल समारोह का समापन हुआ। जगह-जगह पूजन-अर्चन कर स्वागत िकया गया। चल समारोह में पूर्व विधायक अंचल सोनकर, बाबा श्रीवास्तव, विजय शंकर शुक्ला, शक्ति वैश्णव, रोहित सेन, संदीप चक्रवर्ती, महेश राजपूत, मनीष अग्रहरि, विमल राय आदि शामिल हुए। चमन पासी, मनोज मेहता, विजय कोरी आदि ने स्वागत िकया।
गोकलपुर: माँ के विविध रूपों की छटा
गोकलपुर में सामुदायिक भवन से श्री हरिहर रामलीला समाज के नेतृत्व में दशहरा चल समारोह निकाला गया।
इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 25 दुर्गा प्रतिमाएँ शामिल हुईं। माँ के विविध रूपों की छटा देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु चल समारोह में शामिल हुए। हर तरफ माँ जगदंबे के जयकारे गूँजते रहे।