Jabalpur News: विक्टोरिया अस्पताल में आरक्षित किए गए बेड, टीमें तैनात
- अग्नि दुर्घटनाओं को लेकर सतर्कता, विशेषज्ञों ने कहा- पटाखे चलाते समय बरतें विशेष सावधानी
- जानकारी के अनुसार दीपावली के मौके पर हर साल बर्न केसेस देखने को मिलते हैं।
- ओपीडी-आईपीडी में भी मरीजों की संख्या बनी हुई है, सभी तरह के मरीज आ रहे हैं।
Jabalpur News: फेस्टिव सीजन के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या घटी हुई नजर आ रही है। एक ओर जहाँ ओपीडी मंे मरीज कम हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर आईपीडी भी घटी है। जो मरीज पहले से भर्ती हैं, वे चिकित्सकों की सलाह लेकर डिस्चार्ज ले रहे हैं।
जिला अस्पताल में बुधवार को भीड़ बेहद कम नजर आई। ओपीडी में 338 मरीज ही पहुँचे, जो कि सामान्य दिनों के मुकाबले एक तिहाई ही थे। चिकित्सकों ने बताया कि क्रिटिकल केयर वाले मरीजों को छोड़कर ज्यादातर मरीजों ने छुट्टी करा ली है, ताकि त्योहार घर पर मना सकें। इधर दीपावली के आस-पास बर्न केस बढ़ जाते हैं, जिसे देखते हुए जिला अस्पताल में बेड आरक्षित किए गए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में भी पर्याप्त इंतजाम हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखे चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैयारी पूरी
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि बर्न केसेस के लिए वार्ड हमेशा तैयार रहता है। दीपावली और इसके आस-पास बर्न केसेस बढ़ जाते हैं, जिसके लिए वार्ड में पर्याप्त इंतजाम हैं। वार्ड में सीनियर कंसल्टेंट भी हैं। इनके अलावा कैजुअल्टी में स्टाफ की मीटिंग लेकर निर्देश दिए गए हैं कि तैयारी पूरी रखें। ओपीडी-आईपीडी में भी मरीजों की संख्या बनी हुई है, सभी तरह के मरीज आ रहे हैं।
अस्पतालों में पहुँचते हैं मरीज
जानकारी के अनुसार दीपावली के मौके पर हर साल बर्न केसेस देखने को मिलते हैं। पटाखे चलाते वक्त असावधानी अथवा अन्य कारणों के चलते लोग जलने का शिकार हो जाते हैं, इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक शामिल रहते हैं। कई बार स्थिति गंभीर होने पर भर्ती करने की भी नौबत आ जाती है।
बर्न वार्ड में 40 बेड आरक्षित, स्टैंडबाय में 60 नर्सें
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि हर साल पटाखे से जलने के मामले सामने आते हैं। इसे देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वार्ड नं.-3 और 4 को में 40 बेड आरक्षित किए गए हैं, साथ ही दवाओं का इंतजाम भी किया गया है।
इसके अलावा आई वार्ड का भी एक वार्ड इमरजेंसी के लिए तैयार है। चिकित्सकों और स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा 60 नर्सेस स्टैंडबाय में रहेंगी, जिन्हें कभी भी बुलाया जा सकता है। परिजन मरीज को लाने से पहले फोन नंबर 07614085381 पर कॉल सकते हैं, ताकि स्टाफ पहले से तैयार रहे।