Jabalpur News: गाँव में घूम रही खतरनाक जंगली बिल्ली, घरों से नहीं निकल रहे लोग
- शहपुरा के गुबरा गाँव में दहशत, वन विभाग की टीम ने शुरू की पेट्रोलिंग
- डुमना एयरपोर्ट रोड पर मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे चीतलों का झुंड अचानक मेन रोड पर पहुँच गया।
- फिलहाल वन विभाग की टीम गाँव में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
Jabalpur News: शहपुरा के ग्राम गुबरा में पिछले तीन दिनों से एक जंगली बिल्ली के मूवमेंट से दहशत का माहौल निर्मित है। पालतू बिल्लियों से अलग कद-काठी की खतरनाक दिखने वाली जंगली बिल्ली को पहले लोगों ने तेंदुआ समझा था लेकिन जब सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुँची और पगमार्क चैक किए तो सच्चाई का पता चला।
आलम ये है कि जंगली बिल्ली की मौजूदगी की वजह से गाँव वाले घरों में दुबके हुए हैं। खासकर बच्चे और महिलाएँ अकेले बाहर नहीं निकल रहीं। इसी तरह गाय, डॉगी और अन्य पालतू पशुओं की सुरक्षा को लेकर भी ग्रामीण चितिंत हैं, इसलिए कई लोग आग जलाकर रतजगा कर रहे हैं। हालांकि वन विभाग का कहना है, कि जंगली बिल्ली बस्ती से दूरी बनाए हुए है, इसलिए लोगों को सिर्फ सावधान रहना चाहिए। फिलहाल वन विभाग की टीम गाँव में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
सड़क पर पहुँचा चीतलों का झुंड
डुमना एयरपोर्ट रोड पर मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे चीतलों का झुंड अचानक मेन रोड पर पहुँच गया। हालांकि इस दौरान ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, इसलिए कुछ देर घूमने के बाद चीतल डुमना नेचर पार्क के अंदर चले गए।
इधर, घर में घुसा साँप
चुंगी चौकी लालमाटी निवासी एक कांग्रेस नेता के घर में मंगलवार की सुबह गोल्डन प्रजाति का साँप घुस गया था, जिसकी सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा पहुँचे और पाँच फीट लंबे साँप को पकड़कर पाटबाबा के जंगल में छोड़ा। इसी प्रकार कटंगी बायपास निवासी ललित पटेल के घर में भी एक साँप घुस गया था, जिसे हरेन्द्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ा।