Jabalpur News.: Jabalpur News । पगड़ी में मोर पंख, दिल में उमंग, शुरू हुआ गरबा... सब नाचे संग-संग

एमएलबी ग्राउंड में दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2024 का चार दिवसीय उत्सव का हुआ आगाज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 18:00 GMT

Jabalpur News । चारों तरफ जगमगाती रोशनी, गुजराती म्यूजिक और सर्किल में गरबा खेलते प्रतिभागी। हाथों मंे दीया और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए प्रतिभागियों ने गरबा सर्किल में प्रवेश किया। ऊँ जयो जयाे माँ जगदम्बे से माँ अम्बे की आरती की अौर फिर शुरू हुआ गरबा। जी हाँ, यह नजारा था एमएलबी ग्राउंड में दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2024 का, जहाँ चार दिवसीय उत्सव का आगाज शनिवार को हुआ। पहले दिन हजारों की संख्या में शहरवासी महोत्सव में शामिल होने पहुँचे। लाइव म्यूजिक की धुन पर डांडिये की खनक गूँजी। वहीं पार्टिसिपेंट्स ने हर्षोल्लास से कदमांे को भी थिरकाया। आधा है चन्द्रमा रात आधी.., हे राम रे सबसे बड़ा तेरा नाम.., तू काली रे कल्याणी रे.., राधा ढूँढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा.., रात श्याम सपने में आए...। कुछ ऐसे ही गीतांे पर पार्टिसिपेंट्स ने गरबा खेला।




 


खूब थिरकाए कदम

बड़ी संख्या में पहुँचे प्रतिभागियों ने आरती, गरबा, सिंगल रास, कपल रास, फोक डांस और काका बाबा में जमकर कदम थिरकाए। चाहे माथे पर पसीना था, लेकिन चेहरे पर उत्साह और उमंग देखने मिले।

पिज्जा, पास्ता और चायनीज़ डिशेज़ का उठाया लुत्फ

पिज्जा की डिफरेंट वैरायटीज़ थीं, तो वहीं लोग चाय की चुस्कियाँ भी ले रहे थे। किड्स ने टेस्टी आइसक्रीम का स्वाद चखा, तो वहीं फलाहारी व्यंजन भी लोगों को पसंद आए। यहाँ बर्गर, पिज्जा, चिली पनीर, पास्ता, पाव भाजी आदि स्वादिष्ट डिशेज़ भी थीं। दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव में लजीज व्यंजनों का स्वाद भी खास रहा। यहाँ इंडियन कॉफी हाउस, शीशा स्काय लाउंज, पिज्जा हट, फ्रेंड्स कॉर्नर, ओम बर्गर, रोशन चाट चौपाटी, फलाहारी सेंटर, टॉप एंड टाउन, अतुल्य चाय और फास्ट फूड सेंटर जैसे स्टॉल्स नजर आए।

फूलों से सजा माँ का दरबार




 


गरबा प्रांगण में फूलों से मातारानी का दरबार सजाया गया। जिसमें दैनिक भास्कर परिवार के सदस्यों ने पूजन अर्चन किया। माँ अम्बे की आराधना से गरबे की शुरुआत हुई। इस अवसर पर प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, संयुक्त प्रबंध संचालक राकेश अग्रवाल, डायरेक्टर शिवा अग्रवाल और श्रीमती परिधि अग्रवाल की उपस्थिति रही।

इन्हें मिले प्राइज




 


महोत्सव में प्रतिभागियों को विभिन्न कैटेगरीज़ में प्राइज भी मिले। जिसमें बेस्ट ड्रेस फीमेल रिया चेतवानी, बेस्ट ड्रेस मेल वीरा खरे, बेस्ट गरबा फीमेल स्मृति रजक, बेस्ट गरबा मेल अंशुल सिंह और बेस्ट ड्रेस किड्स में विधि कुचबंधिया चुने गए। जजमेंट श्वेता खरे ने किया। पुरस्कार वितरण प्रशिक्षक शैलेष शिकारी ने किया। संचालन राजेश मिश्रा ने किया।

आकर्षण का केन्द्र रहे परिधान और एसेसरीज़




 


मोर पंख वाला लहँगा और केड़िया ड्रेस, लाइटिंग वाली पगड़ी, एलईडी लाइट्स से सजी डांडिया...। कुछ ऐसे ही आकर्षक ड्रेस और एसेसरीज़ परिसर में देखने मिली। प्रतिभागियों ने न सिर्फ भरपूर एनर्जी के साथ गरबा खेला, बल्कि परिधानों के डिजाइन्स में एक्सपेरिमेंट भी किया। 

Similar News