Jabalpur News: मेन राइजिंग लाइन लीकेज का सुधार शुरू 21 टंकियों से कम हुई पानी की सप्लाई

  • वैकल्पिक लाइन से हो रही सप्लाई, एक हफ्ते का समय लगने की संभावना
  • नगर निगम के अधिकारी सुधार कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
  • कोशिश है कि तय समय-सीमा में सुधार कार्य पूरा कर लिया जाए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 09:04 GMT

Jabalpur News: रमनगरा जलशोधन संयंत्र से निकलने वाली 1300 एमएम मेन राइजिंग लाइन में सगड़ा के पास हुए लीकेज के सुधार का काम बुधवार सुबह से शुरू कर दिया गया है। इस काम में एक हफ्ते का समय लगने की संभावना है।

सुधार कार्य के चलते शहर की 21 पानी की टंकियों को वैकल्पिक पाइप लाइन से सप्लाई दी जा रही है। इससे पानी की सप्लाई में कमी आई है। इससे लोग परेशान होते रहे। नगर निगम जल विभाग के प्रमुख कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि लीकेज सुधार कार्य का काम बुधवार सुबह से शुरू कर दिया गया है।

नगर निगम के अधिकारी सुधार कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि तय समय-सीमा में सुधार कार्य पूरा कर लिया जाए।

इन टंकियों से हो रही कम सप्लाई

लीकेज सुधार कार्य के कारण बिड़ला धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज, त्रिपुरी चौक, गुलौआ, राइट टाउन, रामेश्वरम, मनमोहन नगर, लक्ष्मीपुर, कोतवाली, मोतीनाला, आनंद नगर, लेमा गार्डन, सर्वोदय नगर, मदर टेरेसा, बेदी नगर, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन, न्यू शोभापुर, निर्मलचंद वार्ड, राजीव नगर एवं बाबा की कुटिया की टंकियों से पानी की सप्लाई कम हो रही है।

Tags:    

Similar News