Jabalpur News: लम्हेटा केबल स्टे ब्रिज, पिछले साल चालू करने का था दावा और यह अब भी अधूरा

  • 3 साल की प्रोसेस में केवल 70 फीसदी ही हो पाया निर्माण, दोनों हिस्सों के छोर पर अटक गया काम
  • जानकारों का कहना है कि इसमें निर्माण को लेकर अभी लंबी कवायद से गुजरना होगा।
  • यह ब्रिज इलाहाबाद में गंगा नदी पर बने केबल स्टे ब्रिज की तर्ज पर बनाया जा रहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-02 11:17 GMT

Jabalpur News: लम्हेटा घाट से नर्मदा के उस पार लम्हेटी गाँव तक बन रहा केबल स्टे ब्रिज यह दावा किया गया था कि बीते साल ही चालू कर दिया जाएगा, पर अभी फिलहाल यह संभव नहीं लग रहा है कि यह इस साल भी चालू हो सकता है। यह केबल स्टे ब्रिज 3 साल की कवायद के बाद भी अभी 60 से 70 फीसदी के करीब ही बन पाया है।

जानकारों का कहना है कि इसमें निर्माण को लेकर अभी लंबी कवायद से गुजरना होगा। लोक निर्माण सेतु के अधिकारी दावा करते हैं कि यह जल्द पूरा कर दिया जाएगा पर ये दावे मौके पर धराशायी हो रहे हैं। अभी स्थिति यह है कि इसमें लम्हेटा और उस पार लम्हेटी के ओर दोनों किनारे पर निर्माण प्रक्रिया अटकी हुई है।

इसकी निर्माण लागत लंबी प्रक्रिया के बाद बढ़ी, इसमें 96 करोड़ रुपए अतिरिक्त स्वीकृत किये गये। बजट की कोई समस्या नहीं तो भी यह ब्रिज पूरा नहीं हो पा रहा है। वैसे इसके निर्माण की डेडलाइन दो बार आगे बढ़ाई जा चुकी है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण सेतु के अधिकारियों की अनदेखी से इसके निर्माण की गति तेज नहीं हो पा रही है।

बनने से यह होगा लाभ

यह केबल स्टे ब्रिज बनने से नर्मदा में लम्हेटा से उस पार जाना आसान हो सकता है। पर्यटन के लिहाज से यह लाभदायी होगा। जो व्यक्ति सगड़ा रोड से लम्हेटा से उस पार सीधे न्यू भेड़ाघाट की ओर जाना चाहता है तो इससे आसानी से जा सकता है। भेड़ाघाट घूमने वाले आसानी से इसमें अपने वाहन से कम रास्ता तय कर नर्मदा के उस पार वाले हिस्से में पहुँच सकते हैं। अभी तक नर्मदा के उस पार जाने के लिए तिलवारा, नानाखेड़ा और लम्हेटी, इमलिया, डुडवारा होते हुये न्यू भेड़ाघाट जाना हो पाता है।

188 करोड़ लागत, 1200 मीटर लंबाई

यह ब्रिज इलाहाबाद में गंगा नदी पर बने केबल स्टे ब्रिज की तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसकी पहले निर्माण लागत कम थी, इसका आकार 1200 मीटर निर्धारित किये जाने के बाद इसको अब कुल 188 करोड़ की लागत से निर्मित किया जा रहा है। इसमें ऊपर चलने के लिए 12 मीटर की सड़क मिलेगी और दोनों हिस्सों में इसको सीधे रोड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोशिश चल रही है। यह ब्रिज बनने से लोगों को आवागमन में खासी सुिवधा मिलेगी।

Tags:    

Similar News