Jabalpur News: बेलगाम कार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर दस फीट दूर जा गिरा मासूम, दर्दनाक मौत

  • हिट एंड रन: उखरी तिराहे के पास हुआ दिल दहलाने वाला हादसा
  • पति-पत्नी भी घायल, कार जब्त, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
  • हादसे में घायल दम्पति अपने बेटे को लेकर किसी तरह समीप ही स्थित एक निजी अस्पताल पहुँचे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 08:38 GMT

Jabalpur News: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत उखरी तिराहे के समीप मंगलवार की रात दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में घटना काे जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए, आँखें नम हो गईं। दरअसल यहाँ एक बेलगाम स्काॅर्पियो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ई-मोपेड पर सवार पति-पत्नी व उनके 3 साल के बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दम्पति सड़क पर गिर गए, वहीं उनका मासूम बेटा हवा में उछलकर करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा।

हैवानियत और क्रूरता की हद ये है कि टक्कर मारने के बाद स्काॅर्पियाे चालक निर्ममता से ई-स्कूटी को कुचलता हुआ वहाँ से भाग निकला। इस हादसे में मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दम्पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार सुबह लोगों को जैसे ही घटनाक्रम की जानकारी लगी, उनका आक्रोश भड़क उठा। लोग कोतवाली थाने पहुँच गए और आरोपी चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की माँग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

देर तक चला प्रदर्शन आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। बताया गया है कि आरोपी स्काॅर्पियाे चालक विजय नगर, एकता चौक निवासी 45 वर्षीय विजयंत गंगेले को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार दरहाई निवासी सौरभ अग्रवाल प्राइवेट जाॅब करते हैं। मंगलवार की रात वे अपनी पत्नी सुरभि अग्रवाल एवं बेटे प्रणीत अग्रवाल उर्फ यीशु उम्र 3 वर्ष को लेकर ई-मोपेड से विजय नगर में अपने किसी रिश्तेेदार के यहाँ गए थे। वहाँ से लौटते समय ई-स्कूटी उनकी पत्नी सुरभि चला रही थीं, जिसकी स्पीड करीब 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।

जैसे ही वे उखरी तिराहे से पहले पेट्रोल पंप के पास पहुँचे, उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्काॅर्पियो क्रमांक एमपी 20 सीए 4483 ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दम्पति के अनुसार टक्कर लगने से वे वाहन से गिर गए और पिता सौरभ की गोद से उनका बच्चा करीब 15 से 20 फीट ऊपर उछलकर घटना स्थल से करीब 10 फीट दूर सड़क किनारे अँधेरे में जाकर गिरा।

टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक स्कूटी को रौंदता हुआ भाग गया। हादसे में घायल दम्पति अपने बेटे को लेकर किसी तरह समीप ही स्थित एक निजी अस्पताल पहुँचे। जहाँ चिकित्सकों ने मासूम बालक प्रणीत को मृत घोषित कर दिया।

अँधेरे में बेटे को खोजते रहे घायल दम्पति

हादसे में घायल सौरभ ने बताया कि टक्कर लगने से उनका बेटा गोद से उछलकर करीब दस फीट दूर अँधेरे में जाकर गिरा था। उन्हें व उनकी पत्नी को हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। घायल अवस्था में उन्होंने आसपास खोजा तब कहीं जाकर करीब दस फीट दूर सड़क किनारे उनका बेटा घायल अवस्था में पड़ा मिला था। आनन-फानन में वे बेटे को उठाकर अस्पताल ले गए थे।

विवाह के 11 साल बाद हुआ था बेटा

परिजनों ने बताया कि सौरभ की शादी करीब 14 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनकी संतान नहीं हो रही थी। इसे लेकर दम्पति ने कई देव स्थलों पर माथा टेककर मन्नतें माँगीं। शादी के करीब 11 साल बाद सौरभ के घर में बच्चे की किलकारी गूँजी थी। इस हादसे से परिवार के जान से ज्यादा प्यारे बच्चे की जान चली गई। माँ सुरभि सदमे में हैं।

जमकर हुआ हंगामा, नारेबाजी

हादसे से आक्रोशित लोगों की भीड़ बुधवार सुबह थाने पहुँच गई और नारेबाजी प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग चालक की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की माँग कर नारेबाजी कर रहे थे। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस अधिकारी व आसपास के थानों का बल बुलाया गया। करीब 4 से 5 घंटे चले प्रदर्शन के बाद अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। उधर विधायक अभिलाष पांडे ने भी पुलिस अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है।

एकता चौक के समीप ट्रेस हुई कार

हादसे के बाद कार चालक मौके से भागा और कार को ले जाकर एकता चौक के पास स्थित एक मकान के समीप खड़ा कर दिया। हंगामा होने पर पुलिस ने कार की तलाश करते हुए उसे एकता चौक के पास एक मकान के बाहर ट्रेस किया। जानकारी लगने पर पीड़ित परिवार के करीबी लोगों की भीड़ कार मालिक के घर के बाहर जमा हो गई और आधी रात तक वहाँ हंगामा चलता रहा।

लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। कोतवाली सीएसपी रीतेश शिव ने बताया कि कार नंबर के आधार पर पता चला कि कार श्रुति गंगेले की है। कार मालिक महिला को बुधवार की दोपहर थाने बुलाया गया। उसने बताया कि कार को उनका रिश्तेदार विजयंत गंगेले चला रहा था। आरोपी चालक रेलवे में कार्यरत है जो कि घटना के बाद फरार हो गया था।

सख्त कार्रवाई की माँग

कोतवाली थाने के सामने हुए प्रदर्शन में जबलपुर अग्रवाल सभा, बैंगल एसोसिएशन और महाकौशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जबलपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष यतीश अग्रवाल, सचिव अनूप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ने बताया कि सभी संगठनों ने घटना की निंदा की है। आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई की माँग की गई है। संगठनों का कहना है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जाने चाहिए।

हृदय विदारक घटना से पूरा समाज स्तब्ध

अग्रवाल समाज के वरिष्ठ कैलाश अग्रवाल बब्बा जी ने बताया कि अग्रवाल सभा के सदस्य राजेश अग्रवाल के पौत्र प्रणीत की सड़क हादसे में मौत से परिवार के साथ पूरा समाज स्तब्ध है। हृदय विदारक घटना से सभी आक्रोशित भी हैं। ऐसी घटनाएँ शहर में दोबारा न हों इसके लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आरोपी को ऐसी सजा दी जाए जो नजीर बने। शहर के अंदर वाहनों की स्पीड नियंत्रित करने के लिए नियम सख्त किए जाने चाहिए।

उधर क्षेत्रीयजनों का आरोप है कि जिस वक्त पूरे शहर में सड़क हादसों को रोकने हेतु पुलिस द्वारा जगह-जगह प्वाॅइंट बनाकर वाहन चालकों की जाँच-पड़ताल की जा रही थी। उसी दौरान उखरी तिराहे के निकट रात्रि 9 से 12 बजे तक पुलिस अमले के मौजूद होने के बावजूद यह एक्सीडेंट हो गया। इस तरह पुलिस की लापरवाही के कारण ही एक मासूम की असमय ही मौत हो गई।

Tags:    

Similar News