Jabalpur News: चुनौतियों से लड़कर पूरे हिंदुस्तान में फैली खुशबू
- गणेश इम्पैक्स : सबकी आस्था का प्रतीक, नैचुरल तरीके से अगरबत्ती बनाने पर है जोर
- अगरबत्ती एवं ड्राई धूप स्टिक निर्माण एवं रॉ-मटेरियल की आपूर्ति में अग्रणी है जबलपुर की गणेश इम्पैक्स
- कंपनी का नैचुरल अगरबत्ती व ड्राई धूप स्टिक ब्रांड भी हो रहा लोकप्रिय, 44 साल पहले अहमदाबाद में शुरू हुआ था कारोबार
Jabalpur News: पूरे हिन्दुस्तान में जिस खुशबू का बोलबाला है और जिसका ईश्वर की आराधना में विशिष्ट स्थान है, उस खुशबू का जबलपुर से बहुत खास रिश्ता है। बात हो रही अगरबत्ती निर्माण की। जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में स्थापित गणेश इम्पैक्स पूरे देश में अगरबत्ती और ड्राई धूप स्टिक निर्माण के लिए रॉ-मटेरियल सप्लाई करता है। देश भर में जहाँ भी अगरबत्तियाँ और ड्राई धूप स्टिक बनती हैं, वहाँ जबलपुर की खुशबू कहीं न कहीं मौजूद होती है।
वर्तमान में गणेश इम्पैक्स ने कच्चे माल की आपूर्ति के साथ ही खुद का अगरबत्ती एवं ड्राई धूप स्टिक ब्रांड गणेश इम्पैक्स को बाजार में उतार दिया है, जिसकी हर तरफ धूम मची हुई है। इस कंपनी के जबलपुर में संचालक वृषल कुमार रफालिया ने बताया कि वे इस दिशा में और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ काम करना चाहते हैं।
जबलपुर ही क्यों चुना
अहमदाबाद में यूनिट की स्थापना के बाद 2007 में कंपनी ने जबलपुर में भी अपनी यूनिट की स्थापना की। कंपनी के डायरेक्टर वृषल कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे हिन्दुस्तान में अगरबत्ती निर्माण एवं ड्राई धूप स्टिक का कारोबार बढ़ने लगा। कंपनी पहले अहमदाबाद से पूरे देश में सप्लाई करती थी और जबलपुर कंपनी का ऐसा सेंटर है जिससे एक बड़ा क्षेत्र कवर किया जा सकता है। इन सब बिन्दुओं को देखते हुए जबलपुर को सेंटर बनाया गया। इससे कंपनी को कई व्यापारिक लाभ हुए हैं।
कंपनी के ब्रांड क्यों हैं खास
कंपनी के डायरेक्टर वृषल कुमार ने बताया कि कंपनी के ब्रांड गणेश इम्पैक्स की खूबी ये है कि इसमें सब कुछ नैचुरल है। इसमें ऐसी जड़ी-बूटियाँ मिलाई गई हैं, जो न केवल वातावरण को शुद्ध करती हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम हैं। उन्होंने बताया कि ताजा दौर में अगरबत्तियों एवं ड्राई धूप स्टिक का निर्माण कई गुना बढ़ गया है, जिससे केमिकल बेस्ड मटेरियल का इस्तेमाल बढ़ गया है लेकिन गणेश इम्पैक्स ने अपने अगरबत्ती एवं ड्राई धूप स्टिक ब्रांड गणेश इम्पैक्स को केमिकल से बिल्कुल दूर रखा है और यही कंपनी के ब्रांड की खासियत है।
क्या है इतिहास और क्या वर्तमान
वृषल कुमार रफालिया ने बताया कि गणेश इम्पैक्स की शुरुआत उनके पिता पोपट भाई रफालिया ने 1980 में अहमदाबाद में की थी। लंबे संघर्ष और खूब लगन के बाद आज कंपनी बहुत अच्छी स्थिति में है। कंपनी अपने शुरुआती दौर से ही अगरबत्ती निर्माण और ड्राई धूप स्टिक के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करती रही है।
पहले चूँकि अगरबत्ती निर्माण हाथों से होता था, इसलिए माल की सप्लाई भी कम होती थी लेकिन 2014 के बाद जब अगरबत्ती एवं ड्राई धूप स्टिक के निर्माण में मशीनों की क्रांति आ गई, तब गणेश इम्पैक्स की आपूर्ति में तेजी से इजाफा हुआ, जो आज तक बढ़ता ही जा रहा है लेकिन इस व्यापारिक बढ़त के साथ माल की क्वालिटी को बनाए रखने की चुनौती भी है।
रफालिया परिवार ने माल की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया। मशीनें आने के बाद कंपनी ने 2023 में अगरबत्ती एवं ड्राई धूप स्टिक निर्माण भी शुरू कर दिया।