Jabalpur News: महाकौशल, दयोदय से 2 ईकोनॉमी कोच अलग हुए, दो नए स्लीपर कोच के साथ रवाना हुईं ट्रेनें
- आने वाले दिनों में गोंडवाना, संपर्क क्रांति, सोमनाथ, अमरावती सहित नौ ट्रेनों से अलग होंगे एसी कोच
- लोगों को राहत देने की बात करते हुए रेल प्रशासन इसकी जगह दो स्लीपर कोच लगा रहा है।
Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल से चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों से दो एसी कोच को अलग करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद जबलपुर मंडल रेल प्रशासन ने इसका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पहले चरण में दो एक्सप्रेस ट्रेनें महाकौशल एक्सप्रेस और जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस के दो एसी कोच एम-1 और एम-2 को अलग कर रवाना किया गया है।
हालांकि अब लोगों को राहत देने की बात करते हुए रेल प्रशासन इसकी जगह दो स्लीपर कोच लगा रहा है। बताया जाता है कि इस तरह की प्रक्रिया के बाद अन्य करीब 7 एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी कोच की संख्या 12 से घटकर नौ हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन का कहना है कि पूर्व में स्लीपर कोच अलग कर ईकोनॉमी कोच लगाने पर इस बात का विराेध भी हुआ था कि स्लीपर की संख्या कम करने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ईकोनॉमी कोच आरामदायक साबित नहीं हो रहे हैं।
बताया जाता है कि पूर्व में रेलवे बोर्ड द्वारा जब ईकोनॉमी कोच लगाने का निर्णय लिया गया तो जबलपुर रेल मंडल से एक साल पहले 9 जून 2023 को पहला ईकोनॉमी कोच लगाया गया था। इस दौरान यह कहा गया था कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर यह नई व्यवस्था चालू की जा रही है कि एसी थ्री के कोच की संख्या 6 से अधिक होने पर सातवें नंबर के कोच को एम-1 में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा स्लीपर कोच की संख्या भी कम कर ईकोनॉमी कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके बाद से ही किसी ट्रेन में दो तो किसी में तीन कोच ईकोनॉमी के जोड़ दिए गए थे।
इसका विरोध भी हुआ था:
सूत्रों का कहना है कि एसी थ्री का एक कोच और स्लीपर के कुछ कोच को कम करके एसी ईकोनॉमी कोच की संख्या बढ़ाने पर विरोध भी किया गया था। उस दौरान यात्रियों ने भी इस बात को लेकर विरोध दर्ज कराया था कि नए कोच बैठने में आरामदायक नहीं हैं और स्लीपर की संख्या कम करना उचित नहीं है, क्योंकि हर किसी का एसी थ्री का सफर करना संभव नहीं होता है। स्लीपर कोच में कंफर्म टिकट मिलना भी आसान होता है, जबकि एसी थ्री में काफी दिक्कतें आती हैं।
इन ट्रेनों से अलग किए जा रहे एसी के दो कोच, मिलेगी राहत
जारी अधिसूचना के अनुसार जहाँ शुक्रवार को महाकौशल व दयोदय एसी के दो कम कोच व दो स्लीपर के बढ़े कोच के साथ रवाना हुई, वहीं आने वाले दिनों में यानी 13 नवंबर तक गोंडवाना एक्सप्रेस, यशवंतपुर, अमरावती एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, इंदौर सुपरफास्ट, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वीकली सुपर फास्ट व सोमनाथ एक्सप्रेस से भी इकोनॉमी के दो-दो कोच अलग कर उनकी जगह स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
महाकाैशल एवं दयोदय ट्रेनों में एसी थ्री के अतिरिक्त कोच लगेंगे
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल व जबलपुर-अजमेर दयोदय ट्रेनों में एसी थ्री के अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। पमरे मुख्यालय के अनुसार गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन महाकाैशल एक्सप्रेस में शुक्रवार से अगले सात दिन के लिए और गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में भी एक सप्ताह के लिए एसी थ्री के एक-एक कोच लगाए जाएँगे।