Jabalpur News: जर्जर भवन को तोड़ने के बाद बनाना भूल गया नगर निगम

  • क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा- जनसुविधा के लिए यहाँ बनाया जाए सामुदायिक भवन
  • क्षेत्र के निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों को यहाँ सामुदायिक भवन की दरकार है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-02 11:32 GMT

Jabalpur News: डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड स्थित दीक्षितपुरा रज्जू गुरु व्यायाम शाला के पास की नगर निगम की भूमि पर सामुदायिक भवन बना हुआ था लेकिन बिल्डिंग जर्जर हो जाने के कारण इसे गिरा दिया गया। नए भवन को बनाने की योजना बनी लेकिन कुछ विवादों के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

क्षेत्र के निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों को यहाँ सामुदायिक भवन की दरकार है। एक बड़ा वर्ग चाह रहा है कि पूर्व की भांति यहाँ सामुदायिक भवन एवं वाचनालय बनाया जाए, ताकि जरूरत पर शादी, जन्मदिन जैसे मांगलिक कार्यों के लिए सुविधा मिल सके और किसी कार्यक्रम के लिए उन्हें सड़क बंद नहीं करनी पड़े।

जर्जर भवन को गिराने की कार्यवाही हुए तीन महीने से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अब तक मलबा तक नहीं हटाया गया है। लोग हैरत में हैं कि जनहित से जुड़े इस मुद्दे को अधूरे में क्यों छोड़ दिया गया है।

पूर्व में बना प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में

नगर निगम जोन क्रमाँक 6 के संभागीय अधिकारी सत्येन्द्र चक्रवर्ती ने इस बात का स्वीकार किया कि पूर्व में एक प्रस्ताव बना था जिसके मुताबिक 70 लाख रुपयों की लागत से सामुदायिक भवन एवं वाचनालय बनाया जाना था लेकिन कुछ विवाद के चलते प्रस्ताव कैंसिल हो गया है।

बताया गया है कि अधिकांश लोग यहाँ सामुदायिक भवन चाहते हैं, तो वहीं कुछ लोग पार्क बनवाना चाहते हैं। क्षेत्रीय महिला सरिता यादव, प्रकाश सिंह व क्षेत्रीयजन लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाले निम्न व मध्यम आय वर्गीय लोगों की जरूरत को देखते हुए यहाँ सामुदायिक भवन का निर्माण बेहद उपयुक्त व जनोपयोगी रहेगा।

Tags:    

Similar News