आईटीबीपी जवान का रुपयों से भरा बैग गायब

बैंक में जमा करना थे साढ़े 11 लाख, कैंट पुलिस जाँच में जुटी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-20 18:18 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गौर क्षेत्र में जमतरा स्थित आईटीबीपी की कैंटीन के साढ़े 11 लाख रुपए बैंक में जमा कराने शुक्रवार को बैग में रुपए भरकर निकला जवान का बैग रास्ते में गायब हो गया। पहले तो उसने बैग की तलाश की लेकिन बैग नहीं मिलने पर कैंट थाने पहुँचकर सूचना दी। रुपयों से भरा बैग गायब होने की घटना को लेकर देर रात तक जाँच जारी रही। रास्ते के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर पुलिस बैग का पता लगाने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार थाने पहुँचे जवान अनिल प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह आईटीबीपी में पदस्थ है। उसे कैंटीन के साढ़े 11 लाख रुपए बैंक में जमा करने दिए गए थे। जवान का कहना था कि वह बैग लेकर एम्पायर टाकीज पहुँचा, वहाँ लघुशंका के लिए रुका उसी दौरान उसका बैग किसी ने चोरी कर लिया। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर जाँच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जिसमें वह बैग लेकर कई स्थानों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है लेकिन एम्पायर टाकीज के पास से उसका बैग कहाँ गया पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।

Tags:    

Similar News