ठगी के साथ चोरी में माहिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह
15 लाख का चोरी का माल बरामद किया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 सदस्याें को पुलिस ने पकड़ा है। तीनों आरोपी राजस्थान के हैं, जिसमें पति-पत्नी सहित एक अन्य महिला शामिल थी। इनसे आधा दर्जन चोरियों का माल बरामद किया गया। कुछ अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा और सभी से चोरी के करीब 15 लाख कीमत के जेवर बरामद किए हैं। वारदातों का खुलासा एसपी टीके विद्यार्थी ने किया, इस दौरान एएसपी श्रीमती प्रियंका शुक्ला, शिवेश बघेल व टीम के सदस्य माैजूद थे।
जानकारी के अनुसार गोसलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले सराफा व्यापारी अनुराग सोनी को नकली जेवर थमाकर ठगी किए जाने के मामले में पुलिस ने पतासाजी कर सुभाष नायक निवासी दौरा राजस्थान व उसकी पत्नी गुड्डी नायक व साली मायावती नायक को पकड़ा और सघन पूछताछ की, जिसमें उन्होंने सराफा व्यापारी को नकली सोने का जेवर देना कबूल किया। इसी तरह चोरी की 9 अन्य वारदातें कबूल कीं। इनसे सभी वारदातों का माल बरामद किया गया। इसी प्रकार पुलिस ने विजय नगर, गढ़ा व कोतवाली थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदात करने वाले रामअनुज जायसवाल निवासी बरेला, कन्हैया सोनी निवासी चेरीताल को पकड़कर चोरी के जेवर व वाहन बरामद किए।
2 चोरों से 3 वाहन बरामद
वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने दुर्गा चौधरी व पवन चौधरी निवासी चंडालभाटा को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी के 2 लाख कीमत के 3 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।