सीएम हेल्प लाइन और मध्यान्ह भोजन पर भी ध्यान देने के दिए निर्देश

रांझी में हटाए जाएँगे अतिक्रमण, टीएल में लगी मुहर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-29 07:45 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रांझी की सड़कों पर बेजा कब्जे हो चुके हैं। यहाँ चलने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएँ भी हो रही हैं। स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि सड़कों पर फैल गए अतिक्रमणों को हटाया जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके। इस मामले में समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश दिए कि शीघ्र ही अतिक्रमण हटाए जाएँ ताकि लोगों की समस्या हल हो सके। इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, नाथूराम गौड़ सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। वहीं वर्चुअल रूप से सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व सीएमओ जुड़े थे। बैठक में श्रीमती जयति सिंह ने कहा कि लंबितपत्रों के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन के विभागवार एक-एक प्रकरण की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की समय-सीमा में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। स्कूल से टीसी निकालने, सिहोरा में जमीन आवंटन, राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह म्यूजियम का निर्माण समय पूर्व करने, मध्यान्ह भोजन, जन सेवा के प्रकरणों का निराकरण, पानी निकासी के उचित प्रबंधन आदि पर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्वीप गतिविधियाँ तेजी से करें और पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ।

पिछले चुनाव में जहाँ-जहाँ जेंडर गेप ज्यादा दिखा था उस क्षेत्र में गहनता से देखें और पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ। बैठक में मुख्य रूप से लंबित पत्र व सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के साथ स्वीप गतिविधियों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।

Tags:    

Similar News