जवानों को अग्निशमन यंत्रों के संचालन का प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश

चुनाव की होने लगी तैयारी, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया एफएलसी का निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-17 08:40 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने शुक्रवार को नयागाँव रामपुर स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। यहाँ ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग के कार्य का भी उन्होंने जायजा लिया और इंजीनियर तथा अन्य स्टाफ को निर्देश दिए कि समय-सीमा के अंदर कार्य पूरा किया जाए। इसके साथ ही श्री कौल ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को अग्नि शमन यंत्रों के संचालन का प्रशिक्षण दिए जाने पर जोर दिया। विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को उपलब्ध कराई गई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के एफएलसी का कार्य 7 जून से प्रारंभ किया गया है। एफएलसी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु के इंजीनियर्स की टीम द्वारा की जा रही है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने एफएलसी के निरीक्षण के पहले ईव्हीएम वेयरहाउस की सुरक्षा से संबंधित समस्त दस्तावेजों का परीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति का रजिस्टर से मिलान किया तथा एफएलसी की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्थाएँ देखीं। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रूपेश रतन सिंघई, सयुंक्त कलेक्टर जेपी यादव, नोडल अधिकारी जितेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News