इंडिया फर्स्ट इंश्योरेंस कंपनी ने हर्निया के इलाज का अब तक नहीं दिया क्लेम

आरोप: 23 साल से लगातार पॉलिसी संचालित कर रहे फिर भी नहीं मिल रहा न्याय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-06 08:54 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

23 साल से लगातार पॉलिसी कराने के बाद भी बीमितों को लाभ नहीं मिल रहा है। समूह बीमा होने के बाद भी बीमार होने पर पीड़ित भटक रहे हैं और इलाज में किसी तरह की सहायता भी नहीं दी जा रही है। शिकायत करने के बाद भी बीमितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। ऐसी ही शिकायत में बैंक में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद सांकेत ने बताया कि उनका समूह बीमा बैंक की तरफ से पिछले 23 साल से हो रहा है।

बैंक के द्वारा पोर्ट कराकर इस बार इंडिया फर्स्ट इंश्योरेंस कंपनी से बीमा कराया गया है। पॉलिसी क्रमांक 452103/34/0000022 का कैशलेस कार्ड भी बीमा कंपनी के द्वारा दिया गया था। फरवरी 2023 में स्वास्थ्य खराब होने के कारण हर्निया का ऑपरेशन कराना पड़ा था। इलाज के दौरान बीमा कंपनी ने कैशलेस नहीं किया और बिल सबमिट करने के बाद बीमा कंपनी ने क्लेम नंबर 7749977 जनरेट करते हुए जल्द क्लेम देने का वादा किया था। बिलों में अनेक प्रकार की क्वेरी बीमा कंपनी ने निकाली थीं जो सत्यापित कराकर बीमा कंपनी को दी पर महीनों बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी ने उन्हें क्लेम नहीं दिया। उनके द्वारा बीमा कंपनी में लगातार संपर्क किया गया पर हमेशा वादा करते रहे पर अब क्लेम देने से इनकार कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ बीमा कंपनी गोलमाल कर रही है और वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मामले की शिकायत करेंगे।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News