स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा-जिले का परफाॅर्मेंस बनाएँ बेहतर

डॉक्टर रहें तैनात, ताकि हो सके बीमारियों की रोकथाम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 09:18 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मलेरिया, डायरिया, डेंगू एवं आई-फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले भर में शिविरों का आयोजन करने के निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। बुधवार को उन्होंने स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों का परीक्षण भी किया जाए और यदि बीमारी गंभीर है या सर्जरी की आवश्यकता है तो उसका हायर सेंटर पर रेफर कर उपचार किया जाए। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एमएल मेहरा भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जिले के परफाॅर्मेंस को बेहतर बनाने की अपेक्षा करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से मॉनिटरिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन में यदि कहीं खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर या स्टाफ की कमी आड़े आती है, तो रोस्टर बनाकर इसकी पूर्ति की जाए। बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपलब्ध डेटा के विश्लेषण पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर ने जिले में स्थित प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, दवाओं एवं पैथोलॉजी जाँच की सुविधाओं की जानकारी भी बैठक में ली। कलेक्टर ने बैठक में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे दस्तक अभियान की समीक्षा भी की।

Tags:    

Similar News