पूजा-पाठ के नाम पर पाखंडी ने हड़पे महिला के जेवर

बरगी थाने में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, जेवर बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-16 18:01 GMT

  जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम देवद्वार सालीवाड़ा निवासी महिला के पति और बच्चे की तबियत ठीक करने का झांसा देकर एक पाखंडी बाबा ने महिला के सोने-चाँदी के जेवर उड़ा लिए। आरोपी ने पूजा-पाठ के नाम पर महिला के जेवर को लाल कपड़े की पोटली में बाँधा और करामात दिखाते हुए जेवर गायब कर खाली पोटली महिला को थमा दी। जानकारी लगने पर महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को पकड़कर जेवर बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला श्रीमती पूनम साहू उम्र 27 वर्ष ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उसके पति राकेश साहू का एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में अरविंद पांडे नामक व्यक्ति मिला और उसने कहा कि उसके पति को बाहरी हवा लगी है इसका इलाज हो सकता है। उसके परिचित के एक बाबा हैं जो कि ताबीज बनाकर देंगे जिससे पति ठीक हो जाएगा। उसने महिला को अपना मोबाइल नंबर दिया और चला गया। करीब 10 दिन बाद कथित पंडा महिला के घर पहुँचा और महिला से कहा कि पति और बच्चे की सलामती के लिए पूजा-पाठ करनी होगी। उसने महिला को जेवर लाने कहा जिसके बाद महिला ने सोने की तीन जोड़ी झुमकी, एक बड़ा हार, 2 मंगलसूत्र, 2 अंगूठी, 4 चूड़ी, 1 पंचाली, 1 हाय, चाँदी की 2 छोटी पायल, एक बड़ी पायल, 2 संतान सातें की चूड़ी उसके सामने रख दी। उसके बाद उसने घर के सभी कोनों में पानी छिड़कने व अगरबत्ती जलाने के लिए कहा। इस बीच कथित पंडा ने एक लाल कपड़ा महिला को दिया और कहा कि इस पोटली में जेवर है इसे 21 दिन बाद अपने मायके जाकर खोलना। उसके कहे मुताबिक महिला ने मायके जाकर पोटली खोली तो उसमें जेवर नहीं थे। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने भेड़ाघाट मीरगंज निवासी कथित पंडा अरविंद पांडे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से महिला के पूरे जेवर बरामद किए।

Tags:    

Similar News