जल जीवन के बंद कार्य 7 दिनों में शुरू नहीं हुए तो ठेकेदारों पर गिरेगी गाज

इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 08:08 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जल जीवन मिशन की बंद पड़ी परियोजनाओं पर 1 सप्ताह के भीतर यदि कार्य शुरू नहीं किया गया, तो ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और ठेके भी निरस्त कर दिए जाएँगे, साथ ही पेनाल्टी लगाकर वसूली होगी। मिशन के कार्यों में घर-घर किए जाने वाले नल कनेक्शनों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान ठेकेदारों और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारका मंगोरे भी मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन से जल प्रदाय के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन परियोजनाओं की मौजूदा स्थिति का विकासखंडवार ब्यौरा लिया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। श्री सुमन ने बैठक में मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अधिकारियों के साथ-साथ जनपद पंचायतों में पदस्थ उप यंत्रियों से भी जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

सड़कों की मरम्मत के कार्य भी हों

श्री सुमन ने पाइप लाइन बिछाने की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के रिस्टोरेशन का काम भी तुरंत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में जो ठेकेदार अपेक्षित प्रगति दिखाएगा वही आगे काम कर सकेगा, अन्यथा उसका काॅन्ट्रेक्ट टर्मिनेट कर नई ऐजेंसी को नियुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News