जबलपुर: पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास
- तिलवारा थाना क्षेत्र में डगडगा हिनौता में सनसनीखेज घटना, आरोपी पति गिरफ्तार
- घटना की जानकारी लगने पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
- इस बीच पड़ोसी फिर पहुँच गये और उसे फंदे से उतारा व उसकी पत्नी को मेडिकल पहुँचाया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम डगडगा हिनौता में सोमवार की रात नशे की हालत में पत्नी से विवाद होने पर पति ने पटिया से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। उधर पत्नी से मारपीट करने के बाद आरोपी पति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे लोगों ने बचा लिया।
घटना की जानकारी लगने पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डगडगा हिनौता निवासी विष्णु भवेदी की सीमा भवेदी उम्र 29 वर्ष से करीब 10 साल पहले शादी हुई थी।
पति-पत्नी दोनों मजदूरी करते थे और उनके तीन बच्चे हैं। नशे की लत के चलते वह अपनी पत्नी से आये दिन विवाद करता था। सोमवार की रात उसका पत्नी से विवाद हुआ तो पड़ोसियों ने उसके घर पहुँचकर विवाद शांत करा दिया।
उसके बाद वह घर से चला गया और कुछ देर बाद वापस लौटकर फिर पत्नी से विवाद करने लगा। इस दौरान उसने पटिया से पत्नी पर कई बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पत्नी से मारपीट के बाद वह फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था।
इस बीच पड़ोसी फिर पहुँच गये और उसे फंदे से उतारा व उसकी पत्नी को मेडिकल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मासूम बच्चों का बुरा हाल- ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी विष्णु के तीन बच्चे हैं, इसमें सबसे छोटे बच्चे की उम्र 3 साल है। घटना के समय तीनों बच्चे गाँव में ही रहने वाले रिश्ते के चाचा के घर गये थे।
वापस लौटने पर उन्हें माँ की मौत की खबर लगी। माँ की मौत व पिता की गिरफ्तारी के बाद बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है, जिससे बच्चों का बुरा हाल है। इस घटना के बाद पड़ोसियों ने बच्चों को संभाल रखा है।
मौत की खबर सुनकर भागा-
जानकारी के अनुसार आत्महत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति को जब यह पता चला कि उसकी पत्नी की मेडिकल में मौत हो गयी है तो घर से जंगल की ओर फरार हो गया था। पुलिस ने पतासाजी करते हुए कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार किया एवं वारदात में प्रयुक्त पटिया और खून से सने कपड़े आदि जब्त किए।