हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, चपेट में आने से किसान की मौत, एक गंभीर
गोसलपुर के ग्राम कैलवास में हुआ हादसा, जाँच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोसलपुर के ग्राम कैलवास में बुधवार को हाईटेंशन लाइन टूटकर खेत में गिर गई, जिसके चलते करंट दौड़ती विद्युत लाइन की चपेट में आने से 22 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक श्रमिक घायल हो गया। हादसे की जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने घायल श्रमिक को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम कैलवास में 11 सौ केवी की लाइन में फॉल्ट आ गया। लाइन टूटकर खेत में गिर गई थी। इस बात से अनजान गाँव का किसान श्रीकांत चक्रवर्ती अपने साथ मजदूर सतीश भूमिया उम्र 38 वर्ष को लेकर खेत पहुँचा। वहाँ पर उसका पैर टूटी हुई विद्युत लाइन पर पड़ा और वह लाइन में चिपक गया। उसकी चीख सुनकर मजदूर सतीष उसे बचाने के लिए दौड़ा तो उसे भी करंट का जोरदार झटका लगा और वह उछलकर दूर गिर गया। दोनों की चीखें सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों व ग्रामीणों की भीड़ वहाँ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा दोनों को तत्काल शासकीय अस्पताल पनागर पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत श्रीकांत चक्रवर्ती को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल श्रमिक को मेडिकल रेफर किया गया है।